IPL 2024 से 2025 का कम्पैरिजन:हाई स्कोरिंग पैटर्न में गिरावट आई; पिछले 6 मैचों में एक भी 200+ स्कोर नहीं बना

2024 का IPL टी-20 क्रिकेट के लिए गेमचेंजर साबित हुआ। 41 बार टीमों ने 200 प्लस स्कोर बनाए, जिनमें 6 बार स्कोर 250 को भी पार कर गया। इससे पहले के 16 सीजन में महज 2 बार 250+ रन बने थे। तेज स्कोरिंग का पैटर्न इस बार भी दिखा और शुरुआती 5 मैचों में ही 3 बार 240+ का स्कोर पार हो गया।

2024 में अकेली सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 बार 265 से ज्यादा रन बनाए थे। इस साल का सबसे बड़ा स्कोर भी SRH के नाम ही है। टीम ने राजस्थान के खिलाफ 286 रन बनाए हैं। हालांकि, 18वें सीजन के पिछले 6 मैचों में गेंदबाजों ने वापसी कर ली। स्पिनर्स ज्यादा विकेट ले रहे हैं, वहीं डेथ ओवर्स में रन बनाना मुश्किल हो गया है।

स्टोरी में IPL 2025 के शुरुआती 11 मैचों को 2024 के शुरुआती 11 मैचों से कम्पेयर करेंगे…

स्कोरिंग रेट में ज्यादा फर्क नहीं

2024 के शुरुआती 11 मैचों में रन रेट 9.52 का था। इस बार शुरुआती 5 मैचों में रन रेट 10.7 का हो गया, लेकिन पिछले मैचों में खराब प्रदर्शन ने इसे गिरा दिया। अब 11 मैचों में रन रेट 9.82 पर पहुंच गया। यानी पिछले साल के मुकाबले अंतर महज 0.30 का ही है।

डेथ ओवर्स में कम रन बने

इस बार डथ ओवर्स यानी 17 से 20 ओवर के बीच रन बनाने की स्पीड कम हुई। पिछले सीजन आखिरी 4 ओवरों में 11.82 के रन रेट से स्कोर हो रहा था। जो 18वें सीजन में गिर कर 11.35 पर पहुंच गया। पिछली बार 22 पारियों में 6 बार डेथ ओवर्स में 50 प्लस रन बने थे, इस बार महज 4 बार इतने रन बन सके।

दूसरे मैच में ही शतक लग गया

इस बार डथ ओवर्स यानी 17 से 20 ओवर के बीच रन बनाने की स्पीड कम हुई। पिछले सीजन आखिरी 4 ओवरों में 11.82 के रन रेट से स्कोर हो रहा था। जो 18वें सीजन में गिर कर 11.35 पर पहुंच गया। पिछली बार 22 पारियों में 6 बार डेथ ओवर्स में 50 प्लस रन बने थे, इस बार महज 4 बार इतने रन बन सके।

इस बार 7 ही छक्के ज्यादा लगे

पिछले साल बैटर्स की औसत 31.80 की थी। यानी करीब 32 रन पर 1 विकेट गिर जा रहा था। इस बार औसत गिर कर 28.3 पर पहुंच गया। वहीं छक्के मारने की संख्या में महज 7 का अंतर है। पिछली बार 11 बार मैचों में 214 छक्के लगे थे, इस बार 221 छक्के लग गए। हालांकि, शुरुआती 5 मैचों में यह अंतर 32 छक्कों का था। पिछली बार 87 छक्के लगे थे, लेकिन इस बार 119 सिक्स पड़े गए थे। हालांकि, पिछली बार के मुकाबले इस बार 34 चौके जरूर ज्यादा लगे।

Share….

Scroll to Top