UPSC एग्‍जाम से नहीं बिजनेस स्कूलों से चुनें IAS-IPS, नारायणमूर्ति की पीएम मोदी से अपील:

इंफोस‍िस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्त‍ि ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री मोदी मैनेजमेंट स्‍कूलों से सिविल सर्वेंट की न‍ियुक्‍त‍ि करने पर विचार कर सकते हैं. ”प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी इकोनॉमी को रफ्तार देने के मामले में शानदार काम किया है. वह अब इस बात पर गौर कर सकते हैं क‍ि सरकार में क्या हमें प्रशासकों के बजाय अधिक मैनेजर्स की जरूरत है.

इंफोस‍िस के को-फाउंडर ने लोगों की मानसिकता को बदलने की अपील करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत एक ऐसा राष्ट्र बनेगा जो सिर्फ प्रशासन उन्मुख होने के बजाय प्रबंधन उन्मुख होगा.’ मूर्ति ने प्राइवेट सेक्‍टर में नौकरी कर रहे बुद्धिजीवियों को कैबिनेट मंत्री के स्तर के बराबर समितियों के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने और मंत्री और नौकरशाहों के हर बड़े फैसलों को मंजूरी देने का भी सुझाव दिया.

Share….

Scroll to Top