महंगाई पर बिजली और टोल टैक्स का बड़ा झटका, प्रदेश की 70-75% जनसंख्या गरीबी रेखा के निचे:

सुखबीर जे तंवर

पटौदी, गुरुग्राम: प्रदेश में बढ़ती महंगाई ने जन सामान्य की कमर तोड़ दी है। बिजली दरों और टोल टैक्स में हुई बेतहाशा वृद्धि ने इस संकट को और गहरा कर दिया है। प्रदेश की 70-75% जनसंख्या जो पहले से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है, उनके लिए यह बढ़ोतरी किसी बड़े झटके से कम नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर जे तंवर ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताते हुए सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया है।


सुखबीर जे तंवर ने कहा है की बिजली दरों और टोल टैक्स में बढ़ोतरी से महंगाई में बेहताशा वृद्धि तय है जिससे जन सामान्य का जीवन ज्यादा कष्टप्रद बनेगा। केंद्र सरकार दूसरी द्वारा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मात्र 2 प्रतिशत देकर सरकार ने उनकी परिश्रम और आवश्यकताओं का भी मखौल उड़ाया है। मात्र 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता ” ऊंट के मूंह me जीरा” कहावत को चरितार्थ करता है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के प्रति पूर्णतया असंवेदनशील हो चुकी है।

प्रदेश की जनता पहले ही निरंतर महंगाई और आर्थिक तंगी से जूझ रही है। बिजली और टोल टैक्स जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर बोझ बढ़ाना अन्यायपूर्ण है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन जनविरोधी निर्णयों का पुरजोर विरोध करते हुये व्यापक जनहित तत्काल प्रभाव से बढ़ी हुई बिजली और टोल टैक्स दरों को वापस लेने की मांग करती है। प्रदेश की जनता से अपील है कि इस अन्याय के विरुद्ध आवाज उठायें और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार को जवाबदेह बनाने में सहयोग करें।

Share….

Scroll to Top