अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया है और भारत सहित कई देशों पर नए टैरिफ लागू कर दिए हैं। नई दरों के अनुसार, अमेरिका चीन से 34%, यूरोपीय संघ से 20%, जापान से 24% और भारत से 26% टैरिफ वसूलेगा। ट्रंप ने इस दिन को “लिब्रेशन डे” का नाम दिया और कहा कि अमेरिका अन्य देशों की तुलना में अभी केवल आधा ही टैरिफ ले रहा है।

ट्रंप ने कहा कि वे चाहते तो पूरी तरह से पारस्परिक (Reciprocal) टैरिफ लागू कर सकते थे, यानी जितना टैक्स कोई देश अमेरिका पर लगाता है, उतना ही अमेरिका भी उस पर लगा सकता था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि इससे कई जटिलताएं पैदा हो सकती थीं। इसी वजह से इसे “डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ” कहा जा सकता है। ट्रंप के इस ऐलान से वैश्विक स्तर पर हलचल मच गई है और विभिन्न देशों से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
कब लागू होगा नया टैरिफ?
अमेरिका का “डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ” 5 अप्रैल से लागू होगा। शुरुआत में सभी आयातित वस्तुओं पर 10% का बेसलाइन टैरिफ लगेगा, जबकि 10% से अधिक दर वाले टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी होंगे।
कैसे दे रहे देश प्रतिक्रिया?
ब्रिटेन ने कहा है कि वे स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे और धैर्य से काम लेंगे। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के इस फैसले पर जवाबी कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उनकी कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी कि अमेरिका को कैसे प्रतिक्रिया दी जाए।