लखीसराय में दरिंदगी: नौकरी का झांसा देकर 18 वर्षीय युवती से गैंगरेप, 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

बिहार के लखीसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नौकरी का लालच देकर एक 18 साल की युवती को पहले ट्रेन से उतारने के लिए मजबूर किया गया, फिर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर आठ लोगों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस घिनौनी वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को महज 100 रुपये थमाकर वहां से चले जाने को कहा। साहस जुटाकर युवती सीधे पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

Publish by : (Tanya Pandey)

घटना की जानकारी और कार्रवाई
लखीसराय के एसडीपीओ शिवम कुमार के मुताबिक, यह घटना गुरुवार की है। पीड़िता ट्रेन से नानी के घर जा रही थी, तभी एक युवक से उसकी बातचीत हुई। आरोपी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर किऊल स्टेशन पर उतरवा लिया। फिर अपने साथियों को बुलाकर सुनसान जगह ले गया और वहीं पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की तत्परता से 6 आरोपी चढ़े हत्थे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और कवैया थाना क्षेत्र से छह आरोपियों को धर दबोचा। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।

मेडिकल जांच के लिए भेजी गई पीड़िता
पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है, ताकि कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

घटना की पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में मुलाकात के बाद आरोपी ने युवती को भरोसे में लेकर किऊल स्टेशन पर उतरवाया। फिर उसे होटल ले जाया गया, जहां पहले खाना खिलाया गया और फिर अन्य आरोपी भी वहां पहुंचे। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

Share….

Scroll to Top