भोपाल में सामने आया आत्महत्या का सनसनीखेज मामला, बेंगलुरु के अतुल सुभाष केस से मिलती-जुलती घटना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 25 वर्षीय युवक अभिषेक बचेले ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी मानसिक पीड़ा साझा करने के बाद आत्महत्या कर ली। यह मामला बेंगलुरु में पिछले वर्ष आत्महत्या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की घटना से काफी मेल खाता है, जिसने अपनी मौत से पहले पत्नी और ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया था।

(Publish by : Tanya Pandey)
“काजल से शादी कर के मेरा जीवन बर्बाद हो गया”: अभिषेक की आखिरी बातें
अशोका गार्डन क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि उसकी पत्नी काजल और ससुराल के लोग उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वीडियो में वह भावुक होते हुए अपने माता-पिता से माफी मांगता दिखा और कहता है कि वह अब और नहीं सह सकता। उसने कहा, “मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं, मेरी मौत की वजह मेरी पत्नी और उसका परिवार है।”
अभिषेक ने यह भी कहा कि उसने काजल से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद उसका जीवन पूरी तरह से बदल गया। उसने दावा किया कि पत्नी घर में रोज़ झगड़ा करती थी और कुछ समय पहले उसके खिलाफ केस भी दर्ज करा चुकी थी। अभिषेक इस तनाव से मानसिक रूप से टूट चुका था।
छत से फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
फेसबुक लाइव के बाद अभिषेक ने अपने घर की छत से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है। अभिषेक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक ने लव मैरिज की थी और वैवाहिक जीवन में लगातार विवाद चल रहा था। अभिषेक के परिवार का कहना है कि वह पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर मानसिक रूप से अस्थिर हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।
बेंगलुरु केस की पुनरावृत्ति, समाज में बढ़ते पारिवारिक तनाव की चिंताजनक तस्वीर
यह घटना केवल एक आत्महत्या नहीं, बल्कि समाज में पारिवारिक संबंधों में बढ़ते तनाव और संवाद की कमी की भी प्रतीक बनती जा रही है। ठीक इसी तरह की घटना दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में देखने को मिली थी, जहां अतुल सुभाष नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने वीडियो के माध्यम से अपनी पत्नी और उसके परिवार को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था।
भोपाल की यह घटना एक बार फिर इस गंभीर सवाल को सामने लाती है—क्या हमारे समाज में वैवाहिक रिश्तों में संवाद और समझ की जगह अब सिर्फ टकराव और आरोप-प्रत्यारोप ने ले ली है? जब एक व्यक्ति अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर साझा कर मौत को गले लगाता है, तो यह केवल उसकी हार नहीं, बल्कि पूरे समाज की चुप्पी की एक गूंज है।