UP News: वाराणसी में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत, सस्पेंशन के बाद तनाव में थे

UP Prayagraj News | प्रयागराज: वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने रविवार शाम अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली। पिछले छह महीने से निलंबन में चल रहे इंस्पेक्टर बीते तीन महीने से मेडिकल लीव पर थे। मौके पर पुलिस को कमरे में खून से सना शव मिला है। आत्महत्या की वजह जानने के लिए जांच जारी है।

(Publish by : Tanya Pandey)
Updated: April 7, 2025, 06:56 am
Rajasthan, India

निलंबन और बीमारी से जूझ रहे थे तरुण कुमार, लाइसेंसी पिस्टल से दी जान

प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात 52 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी सकते में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने खून से लथपथ उनका शव बरामद किया।

कमर की बीमारी और तनाव ने बढ़ाई मुश्किलें

मूलरूप से गोंडा के नवाबगंज निवासी तरुण कुमार लंबे समय से कमर की बीमारी से परेशान थे। जानकारी के मुताबिक, वह छह महीने पहले सस्पेंड कर दिए गए थे और पिछले तीन महीने से मेडिकल लीव पर चल रहे थे। इसी कारण वह प्रयागराज स्थित अपने म्योर रोड वाले घर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी पूनम पांडेय बेटे ईशान के साथ बेंगलुरु में थीं।

गोली की आवाज से थर्राया मोहल्ला

रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। एक महिला ने तुरंत डायल-112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। थोड़ी ही देर में एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव, स्थानीय थाने के अधिकारी और बाद में डीसीपी सिटी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर का दरवाजा खुला था और अंदर शव खून से सना पड़ा था।

डायरी में सुराग की तलाश

पुलिस को मौके से कई दस्तावेज और एक डायरी भी मिली है, जिसमें आत्महत्या की वजह लिखी होने की आशंका है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्होंने दाढ़ी के पास पिस्टल सटाकर फायर किया था। उनकी कमर में दर्द की समस्या थी, जिससे वे लगातार परेशान थे।

हाल ही में की थी बेटी की शादी

बताया गया है कि तरुण कुमार ने 1 मार्च 2025 को अपनी बेटी अंशु की शादी लखनऊ के युवक से की थी। शादी के बाद बेटी ससुराल में रहती है और बेटा ईशान बेंगलुरु में नौकरी कर रहा है। घर पर अकेलेपन और बीमारी की वजह से वह मानसिक दबाव में थे।

पुलिस जांच में जुटी, परिवार को दी गई सूचना

पुलिस ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए परिवार को सूचना दे दी है। कुछ रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top