NSSNET 2025: नवयुग स्कूल कक्षा 6 और 7 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एनटीए ने जारी की आवेदन प्रक्रिया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर में कक्षा 6 और 7 में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा NSSNET 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के लिए 24 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।

(Publish by : Vanshika Sharma)
Updated: April 7, 2025 07:16 am
Rajasthan, India

मेधावी विद्यार्थियों के लिए संचालित नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर में कक्षा 6 और 7 में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NSSNET/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

गौरतलब है कि NSSNET 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है, अतः समय रहते आवेदन करना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 3 अप्रैल 2024
फॉर्म कम्प्लीट करने की लास्ट डेट 24 अप्रैल 2025
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की डेट्स 25 से 26 अप्रैल 2025

वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 2 मई 2025
एंट्रेस एग्जाम की डेट 8 मई 2025

योग्यता एवं मापदंड

कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्र ने 31 मार्च 2025 तक 5वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए, वहीं कक्षा 7 में प्रवेश के लिए 6वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा की बात करें तो, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2013 से 31 अप्रैल 2015 के बीच होना चाहिए, यानी उसकी आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कक्षा 7 में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2012 से 31 अप्रैल 2014 के बीच का होना चाहिए, अर्थात आयु 11 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी और नियमों को विस्तार से समझने के लिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे एक बार आधिकारिक सूचना पुस्तिका (ब्रोशर) अवश्य पढ़ लें।

कैसे करें अप्लाई

नवयुग स्कूल सरोजिनी नगर प्रवेश परीक्षा 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NSSNET/ पर जाएं।

लेटेस्ट न्यूज में NSSNET – 2025 : Click Here to Register/ Login पर क्लिक करें!

अब नए पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

निशुल्क कर सकते हैं अप्लाई

इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के छात्र निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ बच्चों के माता पिता को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना है।

Share….

Scroll to Top