L2 Empuraan Box Office Day 11: मोहनलाल की फिल्म ने ‘सिकंदर’ को पछाड़ा, कमाई में जारी है जबरदस्त रफ्तार!

मोहनलाल की बहुचर्चित मलयालम फिल्म L2 Empuraan बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। लूसिफर की सीक्वल के रूप में आई इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी कहानी, एक्टिंग और निर्देशन से खूब प्रभावित किया है। खास बात ये है कि जहां बॉलीवुड की बड़ी फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नज़र आ रही है, वहीं एम्पुरान लगातार रिकॉर्ड बना रही है।

(Publish by : Vanshika Sharma)
Updated: April 7, 2025 07:25 am
Rajasthan, India

11वें दिन की कमाई ने मचाया धमाल
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर ने रिलीज के 11वें दिन, यानी रविवार को लगभग 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 97.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।

‘सिकंदर’ पर भारी पड़ी ‘एम्पुरान’
जहां सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है, वहीं
एम्पुरान (रिलीज़: 27 मार्च) लगातार चर्चा में बनी हुई है। मलयालम फिल्मों के अपेक्षाकृत कम कलेक्शन के ट्रेंड को तोड़ते हुए, यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर हिंदी बेल्ट में भी अच्छा रिस्पॉन्स बटोर रही है।

दमदार स्टोरी और परफॉर्मेंस
फिल्म की कहानी केरल की राजनीति पर आधारित एक इंटेंस पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें मोहनलाल का किरदार केंद्रीय भूमिका में है। डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन खुद भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। दर्शकों को फिल्म की स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और परफॉर्मेंस इतनी पसंद आ रही है कि सोशल मीडिया पर लगातार पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।

जल्द क्रॉस करेगा 100 करोड़
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो L2 Empuraan आने वाले दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। वीकेंड में मिली मजबूत कमाई ने इस संभावना को और भी मजबूत कर दिया है।

कुल मिलाकर…
जहां एक तरफ सिकंदर जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फीकी साबित हो रही हैं, वहीं एम्पुरान जैसी कंटेंट-बेस्ड फिल्में इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट कर रही हैं।

Share….

Scroll to Top