बरारी थाना क्षेत्र की घटना से फैली सनसनी, आरोपी अब तक फरार

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 7, 2025 04:22 pm
Rajasthan, India)
बिहार के कटिहार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 में एक 42 वर्षीय महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
मृतक महिला की पहचान विशनपुर पंचायत निवासी सुशील मंडल की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात या सोमवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी, और मौके का फायदा उठाकर हत्यारों ने उन्हें निशाना बनाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
वारदात की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। मौके पर बरारी और सेमापुर थानों की टीम के साथ सदर 2 डीएसपी धर्मेंद्र कुमार पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं, कई पहलुओं से जांच जारी
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आपसी विवाद को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। गांव में भय का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं कि आखिर किस बात ने इस हद तक हिंसक मोड़ ले लिया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, न्याय की मांग
मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।