नई दिल्ली– यूजीसी नेट जून 2025 सेशन को लेकर उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा का नोटिफिकेशन इस महीने कभी भी जारी किया जा सकता है। दिसंबर 2024 में हुई यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है, अब उम्मीदवार जून सेशन के आवेदन फॉर्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 7, 2025 07:11 pm
Rajasthan, India)
जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट
[ugcnet.nta.ac.in] (https://ugcnet.nta.ac.in)पर शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।
यूजीसी नेट जून 2025: इस बार की परीक्षा में होंगे अहम बदलाव
इस बार के जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब चार वर्षीय स्नातक डिग्री (8 सेमेस्टर) के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगी जो चार साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम कर रहे हैं।
इसके अलावा, इस बार विषय चयन को लेकर भी बड़ी राहत दी गई है। अब उम्मीदवार किसी भी विषय में यूजीसी नेट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, अगर वे पीएचडी में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उन्हें नेट परीक्षा में एक निर्धारित विषय का ही चयन करना होगा।
क्या है यूजीसी नेट/JRF परीक्षा?
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से किया जाता है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा साल में दो बार – जून और दिसंबर सेशन में – ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। आमतौर पर परीक्षा से कुछ महीने पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है।