उधारी के पैसे मांगना पड़ा महंगा, दोस्त ने की उद्यमी की हत्या – मेरठ से चौंकाने वाला मामला

मेरठ के परतापुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। तीन अप्रैल से लापता चल रहे उद्यमी इरफान की लाश सात अप्रैल को महरौली रजवाहे से बरामद हुई। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे दोस्त जावेद ही निकला, जिसने पांच लाख रुपये की उधारी लौटाने की बात पर हुए विवाद में इरफान को मौत के घाट उतार दिया।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 8, 2025 07:51 am
Rajasthan, India)

लेन-देन बना मौत की वजह
भूड़बराल गांव निवासी इरफान की शताब्दीनगर उद्योगपुरम में ‘बीआई कंडक्टर कॉपर वायर’ के नाम से फैक्ट्री थी। तीन अप्रैल की रात वे अचानक लापता हो गए थे। बेटे आमिर ने परतापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद सात अप्रैल की सुबह उनकी लाश महरौली रजवाहे से मिली, जिस पर गोली और चाकू के निशान थे।

पुराना दोस्त ही निकला कातिल
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इरफान के पुराने दोस्त जावेद को हिरासत में लिया, जो भूड़बराल का ही रहने वाला है। पूछताछ में जावेद ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि इरफान ने उसे पांच लाख रुपये उधार दिए थे और वह रकम वापस मांग रहा था। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। गुस्से में जावेद ने लोहे की एंगल से इरफान के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में कार में ले जाकर उसे गोली मार दी और लाश को रजवाहे में फेंक दिया।

साजिश में एक और साथी
हत्या की इस साजिश में जावेद अकेला नहीं था। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ रोहित नाम का युवक भी शामिल था, जो पुठरी गांव का रहने वाला है और युसूफ की दुकान पर काम करता है। वारदात के वक्त वह भी मौजूद था। दोनों ने मिलकर इरफान की लाश को ठिकाने लगाया और उसकी स्कूटी को दिल्ली रोड स्थित झाड़ियों में फेंक दिया।

कातिल बना खोजकर्ता
हैरानी की बात यह रही कि जावेद ने हत्या के बाद इरफान के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश में भी हिस्सा लिया। चार और पांच अप्रैल को वह लगातार परिवार के साथ खोजना दिखता रहा। लेकिन जब शव बरामद हुआ और शक की सुई जावेद पर गई तो सच सामने आ गया।

हत्या में इस्तेमाल हथियार और सामान बरामद
पुलिस ने जावेद और रोहित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा, लोहे की एंगल, वैगनआर कार और इरफान की स्कूटी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है।

Share….

Scroll to Top