बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जंग की शुरुआत की है। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ है। उन्होंने बिना किसी झिझक के इस सच्चाई को सामने रखा और फॉलोअर्स को रेग्युलर मैमोग्राफी करवाने की सलाह दी।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 8, 2025 08:02 am
Rajasthan, India)
2018 में भी हो चुका है कैंसर
साल 2018 में ताहिरा को स्टेज जीरो ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था, जिसका इलाज सफलतापूर्वक हुआ और वे रिकवर हो गई थीं। इस बार उन्होंने बताया कि उन्हें फिर से कैंसर हुआ है, लेकिन वह हार मानने को तैयार नहीं हैं।
रेग्युलर स्क्रीनिंग को बताया जरूरी
इंस्टाग्राम पोस्ट में ताहिरा ने लिखा, “थोड़ी सी परेशानी या रेग्युलर स्क्रीनिंग की ताकत – यह सिर्फ सोच का फर्क है।”* उन्होंने कहा कि उन्होंने स्क्रीनिंग का विकल्प चुना और यही सलाह वो दूसरों को भी देना चाहेंगी। ताहिरा ने साफ लिखा, *”मुझे फिर से ब्रेस्ट कैंसर है और इसमें कहने में कोई शर्म नहीं है।”
सिलेब्रिटीज और फैंस ने दी शुभकामनाएं
पोस्ट के बाद लोगों ने ताहिरा को प्यार और सपोर्ट दिया। फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने कमेंट किया, “आई लव यू। यह भी बीत जाएगा और तुम इसे जरूर हराओगी।” सोशल मीडिया पर ताहिरा के लिए दुआओं और पॉजिटिव मैसेज की बाढ़ आ गई है।