ज़बरदस्त एक्शन और वीरता से भरपूर ‘Akaal: The Unconquered’ जल्द होगी रिलीज, जानिए फिल्म की खास बातें

मुंबई:पंजाबी सिनेमा अपनी दमदार कहानियों और म्यूजिक के लिए भारत ही नहीं, बल्कि कनाडा तक प्रसिद्ध है। अब इसी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी दस्तक दी है। करण जौहर ने एक्टर-डायरेक्टर गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर एक मेगा एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ बनाने की घोषणा की है। खास बात ये है कि यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 8, 2025 08:07 am
Rajasthan, India)

फिल्म की कहानी क्या है?
‘अकाल’ की कहानी 1840 के दशक के दौर की है, जिसमें पंजाब के साहसी योद्धाओं की वीरगाथा को दिखाया गया है। ये योद्धा बाहरी दुश्मनों के खिलाफ अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हैं। फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन और विजुअल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे।

कास्ट और किरदार
फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, निमृत खैरा, निकितिन धीर, और गुरप्रीत घुग्गी जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हर एक किरदार इतिहास की अनसुनी दास्तानों को जीवंत करता नजर आएगा।

गिप्पी ग्रेवाल ने क्या कहा?
गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, “‘अकाल’ उन कहानियों पर आधारित है जो इतिहास में छिपी हुई हैं। ये फिल्म हमारी संस्कृति, वीरता और बलिदान की मिसाल पेश करती है।” उन्होंने बताया कि ‘अकाल’ का मतलब है – जिसे समय भी नहीं हरा सकता, यानी जो अमर है।

कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म 10 अप्रैल 2025, बैसाखी के खास अवसर पर देशभर में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है, जिससे इसे एक भव्य और मेगा बजट टच मिलने की उम्मीद है।

Share….

Scroll to Top