बिजनौर: मखानों में नशा मिलाकर पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। तीन दिन से गुत्थी बनी इस वारदात का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। सिटी एसपी संजीव कुमार बाजपेई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पत्नी शिवानी ने अपने पति दीपक की हत्या की योजना खुद बनाई थी और दो मुख्य कारणों से उसे अंजाम दिया।

(Publish by : Vanshika Sharma
Updated: April 8, 2025 11:15 pm
Rajasthan, India)

पति के शक और झगड़ों से परेशान थी पत्नी

पुलिस के मुताबिक, शिवानी और दीपक के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। शिवानी गांव में नहीं रहना चाहती थी, जबकि दीपक चाहता था कि वह और बच्चा परिवार के साथ गांव में ही रहें। दूसरी ओर, दीपक अक्सर शिवानी पर शक करता था और आए दिन उससे झगड़ा और मारपीट करता था। रोज-रोज की कलह से परेशान होकर शिवानी ने अपने पति को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।

नशे में धुत पति का गला रस्सी से घोंट दिया

शिवानी ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए मखानों का सहारा लिया। उसने मखानों में नशीला पदार्थ मिलाया और दीपक को खिला दिया। जब दीपक बेसुध हो गया, तो शिवानी ने रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि हत्या में मुख्य रूप से बाएं हाथ का इस्तेमाल किया गया था। जांच में यह भी पता चला कि शिवानी के दाहिने हाथ में पहले फ्रैक्चर हो चुका था, इसलिए उसने बाएं हाथ से वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने हत्या की घटना का सीन री-क्रिएट किया और शिवानी का मोबाइल भी जब्त किया। फोन से एक वीडियो मिला, जिसमें पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता दिख रहा है और उनका बच्चा रोता नजर आ रहा है। यह वीडियो इस पूरे मामले का अहम सबूत बन गया है।

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक दीपक के परिजनों का कहना है कि शिवानी अकेले यह सब नहीं कर सकती थी। परिवार को शक है कि हत्या में किसी और का भी हाथ है। उनका आरोप है कि शिवानी ने नौकरी और पैसों के लालच में दीपक की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। साथ ही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और कुछ और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Share….

Scroll to Top