भिवाड़ी की हाउसिंग सोसाइटी में मिला महिला का शव
राजस्थान के भिवाड़ी शहर की एक सोसाइटी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। शव पंखे से लटका हुआ पाया गया, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरुआती जांच शुरू कर दी है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 9, 2025 11:04 am
Rajasthan, India)
13 साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चों की मां थी महिला
मृतका की पहचान अल्का के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 13 साल पहले तिजारा के असलीमपुर निवासी मनोज से हुई थी। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ भिवाड़ी में रह रही थी। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार और मोहल्ला स्तब्ध है।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, मांगी निष्पक्ष जांच
घटना की सूचना मिलने पर महिला के मायके पक्ष के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आत्महत्या की बात को नकारते हुए इसे साजिश बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। उनका कहना है कि अल्का खुदकुशी नहीं कर सकती।
अस्पताल में हुआ हंगामा, बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल
जिला अस्पताल में पुलिस और मृतका के परिजनों के बीच कहासुनी हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को लिखित में शिकायत देने को कहा गया है ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके।
पुलिस कर रही निष्पक्ष जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।