तेज रफ्तार BMW की टक्कर से UPSC की तैयारी कर रहे छह छात्र घायल
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार BMW कार ने फुटपाथ पर चल रहे छह लोगों को टक्कर मार दी। घायलों में पांच UPSC aspirants थे, जबकि एक राहगीर था। आरोपी चालक नशे की हालत में था और घटना के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 9, 2025 11:07 am
Rajasthan, India)
नशे में धुत ड्राइवर, घटनास्थल पर ही पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रेम कुमार (45) के रूप में हुई है, जो अपने मालिक की BMW चला रहा था। उसके मुंह से शराब की तेज़ गंध आ रही थी और ब्रेथ एनालाइज़र टेस्ट में शराब की पुष्टि हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस थाने में उससे पूछताछ जारी है।
छह में से पांच को मिली छुट्टी, एक छात्र की हालत गंभीर
हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।
एक और BMW गाड़ी भी जब्त, नियमों की अनदेखी मिली
घटना के दौरान भीड़ जमा हो गई थी, उसी वक्त एक और BMW तेज रफ्तार में वहां से निकली। छात्रों के विरोध के बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे भी रोका। जांच में पाया गया कि गाड़ी में गैरकानूनी साइलेंसर लगा था और बीयर की बोतलें भी बरामद हुईं। पुलिस ने इस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।