‘नागिन’ फेम तेजस्वी प्रकाश और टीवी एक्टर करण कुंद्रा की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत ‘बिग बॉस 15’ के दौरान हुई थी और तब से ये कपल तीन साल से साथ है। हाल ही में दोनों के शादी की खबरें सुर्खियों में थीं, लेकिन अब तेजस्वी ने खुद खुलासा किया है कि वो करण के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं — और ये कदम उन्होंने अपने माता-पिता की सलाह पर उठाया है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 9, 2025 03:12 pm
Rajasthan, India)
तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पेरेंट्स ने ही उन्हें करण के साथ पहले साथ रहने की सलाह दी थी ताकि वो समझ सकें कि क्या ये रिश्ता उनके लिए सही है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिछली रिलेशनशिप में मिले अनुभवों को देखते हुए उनके माता-पिता इस रिश्ते को लेकर ज्यादा सतर्क थे और चाहते थे कि उनकी बेटी सोच-समझकर फैसला ले। तेजस्वी ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता को उनके ‘बहुत चंचल स्वभाव’ की चिंता थी, इसलिए उन्होंने कहा कि पहले साथ रहकर इस रिश्ते की गहराई को परखा जाए।
इस कपल की लिव-इन में रहने की खबर से जहां कुछ फैंस चौंक गए हैं, वहीं कई लोग तेजस्वी के माता-पिता के इस खुले सोच वाले फैसले की तारीफ कर रहे हैं। तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह रिश्ता पारंपरिक लिव-इन जैसा नहीं है क्योंकि वह अपने ही शहर में हैं और अलग किराए के घर में नहीं रह रहीं।
अब फैंस को इंतजार है कि क्या ये रिश्ता जल्द ही शादी के मुकाम तक पहुंचेगा या नहीं। सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।