निया शर्मा की धमाकेदार वापसी, मन्नारा चोपड़ा ने कहा ‘लाफ्टर शेफ 2’ को अलविदा!

कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में अब बड़ा ट्विस्ट आ गया है। प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा इस शो से बाहर हो गई हैं और उनकी जगह अब निया शर्मा ने ले ली है। मन्नारा का शो के साथ तीन महीने का कॉन्ट्रैक्ट था, जो पूरा हो चुका है, इसलिए उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 9, 2025 03:15 pm
Rajasthan, India)

सीजन 2 में वापसी कर रहीं निया शर्मा
हालांकि निया शर्मा को कुकिंग का ज्यादा शौक नहीं था, लेकिन ‘लाफ्टर शेफ’ के पहले सीजन में उन्होंने न सिर्फ खाना पकाना सीखा बल्कि दर्शकों का दिल भी जीता। सीजन 2 में उन्होंने थोड़ी दूरी बना ली थी, लेकिन अब शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, इसके एक्सटेंशन के साथ निया की वापसी हो रही है।

सुदेश लहरी और निया की केमिस्ट्री फिर से ऑनस्क्रीन
मन्नारा की जगह लेने के बाद, निया शर्मा अब फिर से सुदेश लहरी के साथ जोड़ी बनाएंगी। इस जोड़ी को सीजन 1 में शानदार कॉमिक टाइमिंग और मस्तीभरे अंदाज के लिए खूब सराहा गया था। फैन्स को इन दोनों की ट्यूनिंग बहुत पसंद आई थी और अब वो एक बार फिर अपने फेवरेट जोड़ी को एकसाथ देखने के लिए उत्साहित हैं।

वापसी को लेकर निया की खुशी साफ झलकती है
निया ने अपनी वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है। एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें इस शो की बहुत याद आती थी। यहां तक कि उन्हें मिलने वाले कई लोग उनसे बार-बार शो में लौटने को लेकर सवाल करते थे। इससे उन्हें यह एहसास हुआ कि लोग उन्हें और सुदेश लहरी की जोड़ी को कितना पसंद करते हैं।

एपिसोड जल्द होगा ऑन एयर
निया के कमबैक वाला एपिसोड अभी तक प्रसारित नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे ऑन एयर किया जाएगा। निया ने बताया कि जब उन्हें फिर से इस शो का हिस्सा बनने के लिए कहा गया तो उन्होंने बिना देर किए हामी भर दी। उनके मुताबिक ये फैसला उनके लिए आसान और बेहद खुशी देने वाला था।

गौरतलब है कि इससे पहले एक और बड़ी वापसी शो में हो चुकी है। करण कुंद्रा ने अब्दु रोजिक की जगह शो में एंट्री ली थी और इस बार वह एल्विश यादव के साथ पार्टनर बने हैं।

Share….

Scroll to Top