2025 LLB Internship: लॉ की पढ़ाई के बाद सरकार दे रही इंटर्नशिप का मौका, ऐसे करें आवेदन

अगर आप लॉ के छात्र हैं या आपने हाल ही में अपनी डिग्री पूरी की है, तो आपके पास सरकारी कानूनी संस्थानों में काम करने का बेहतरीन मौका है। भारत सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ लीगल अफेयर्स (DOLA) 2025 के लिए एक महीने की इंटर्नशिप स्कीम लेकर आया है, जो छात्रों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, सर्टिफिकेट और स्टाइपेंड के साथ-साथ देशभर के प्रमुख कानूनी संस्थानों में काम करने का अवसर देती है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 9, 2025 03:34 pm
Rajasthan, India)

कौन कर सकता है आवेदन?

  • भारतीय नागरिक
  • LLB के तीन वर्षीय कोर्स के दूसरे वर्ष या पांच वर्षीय कोर्स के तीसरे वर्ष तक पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र
  • LLB ग्रैजुएट्स
  • MS Office, Adobe, Infographics आदि का सामान्य ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता

इंटर्नशिप की अवधि और विशेषताएं

  • ड्यूरेशन: 1 महीना (हर महीने के पहले वर्किंग डे से शुरू)
  • वर्क एरिया:
  • संविधान कानून
  • प्रशासनिक कानून
  • श्रम कानून
  • आर्थिक व वित्तीय कानून
  • कॉन्ट्रैक्ट व आर्बिट्रेशन लॉ
  • इंफ्रास्ट्रक्चर लॉ आदि

यह इंटर्नशिप छात्रों को गवर्नमेंट लॉ फंक्शनिंग का रियल-टाइम एक्सपीरियंस देगी।

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें
  • वर्तमान में पढ़ाई कर रहे छात्रों को संस्थान से NOC (No Objection Certificate) देना होगा
  • पासआउट छात्रों को फाइनल ईयर का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा

सेलेक्शन प्रोसेस और लाभ

  • हर महीने अधिकतम 50 छात्र सेलेक्ट होंगे
  • चयन की सूचना ईमेल या पोर्टल पर दी जाएगी
  • इंटर्नशिप के बाद मिलेगा गवर्नमेंट सर्टिफिकेट (90% उपस्थिति और संतोषजनक प्रदर्शन जरूरी)
  • ₹1000 का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा

-पोस्टिंग लोकेशन

  • नई दिल्ली का **सेंट्रल सेक्रेटेरिएट
    -सुप्रीम कोर्ट का सेंट्रल एजेंसी डिपार्टमेंट
  • दिल्ली हाईकोर्ट का लिटिगेशन डिवीजन
  • और मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु में मौजूद ब्रांच ऑफिस

अगर आप लॉ के क्षेत्र में सरकारी अनुभव पाना चाहते हैं, तो यह इंटर्नशिप आपके करियर के लिए एक बेहतरीन शुरुआत*
साबित हो सकती है।

Share….

Scroll to Top