राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की जोड़ी फिर साथ, ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ से लाएंगे हंसी और डर का अनोखा कॉम्बिनेशन

बॉलीवुड के मंझे हुए फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर अपने दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। ‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘कौन’ जैसी यादगार फिल्मों के बाद अब वह अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ मिलकर एक नया सिनेमाई धमाका करने जा रहे हैं। इस बार दोनों एक अलग ही जॉनर में हाथ आजमा रहे हैं—हॉरर और कॉमेडी का मेल।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 10, 2025 11:10 am
Rajasthan, India)

राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म का नाम है ‘पुलिस स्टेशन में भूत’, जिसकी टैगलाइन है—“आप मरे हुए को नहीं मार सकते”। यह फिल्म एक ऐसे पुलिस स्टेशन की कहानी पर आधारित है, जहां अजीबोगरीब और अलौकिक घटनाएं घटने लगती हैं। मजेदार बात यह है कि इस डरावने माहौल में कॉमेडी का ट्विस्ट भी शामिल होगा, जिससे यह फिल्म डराने के साथ-साथ हंसाने का भी काम करेगी।

राम गोपाल वर्मा ने खुद इस प्रोजेक्ट की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक कई शैलियों में फिल्में बनाई हैं—जैसे क्राइम, थ्रिलर, एक्शन, रोमांस और ड्रामा—लेकिन हॉरर कॉमेडी उनके लिए एक नया अनुभव है। इस नई शैली को एक्सप्लोर करने के लिए उन्हें मनोज बाजपेयी जैसा जबरदस्त कलाकार मिला है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

मनोज बाजपेयी, जो आमतौर पर गंभीर और दमदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं, इस बार पूरी तरह से अलग अंदाज में दिखेंगे। वह फिल्म में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो डर और हंसी के बीच संतुलन बनाए रखेगा।

राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की जोड़ी पहले भी कई बेहतरीन फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है और हर बार इन्होंने दर्शकों को कुछ नया दिया है। अब ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ के जरिए यह जोड़ी एक ताजगी भरी कहानी और अंदाज में वापसी कर रही है, जो दर्शकों के लिए नई किस्म की मनोरंजन की डोज साबित हो सकती है।

Share….

Scroll to Top