सहारनपुर में कलेक्शन एजेंट की हत्या: पहचान लिए जाने के डर से सीने में मारी गोली, 6 लाख लूटकर फरार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कलेक्शन एजेंट आशीष त्यागी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और करीब 6 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 10, 2025 12:23 pm
Rajasthan, India)

आशीष अपने भाई अभिषेक त्यागी के साथ फील्ड से पैसे कलेक्ट कर लौट रहे थे। तभी सरसावा के चिलकाना रोड पर घात लगाए चार नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार को रोका। लूट के दौरान एक बदमाश का नकाब नीचे खिसक गया और आशीष ने पहचानते हुए अपने भाई से कहा, “मैंने इसे पहचान लिया है…”

बदमाश को डर था कि उसकी पहचान उजागर हो जाएगी, इसलिए उसने बिना देर किए देसी पिस्टल से आशीष के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही आशीष लहूलुहान होकर गिर पड़ा और बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

घायल आशीष को भाई अभिषेक ने तत्काल पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी रूरल सागर जैन ने बताया कि वारदात रात करीब 11 बजे हुई। घटनास्थल पर कोई CCTV नहीं था, लेकिन आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में एक बदमाश की पहचान आशीष नाम से हुई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

Share….

Scroll to Top