Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की ‘जाट’ ने पहले दिन मचाया धमाल, ‘सिकंदर’ से निकली आगे

सनी देओल की लेटेस्ट एक्शन फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार एंट्री मारी है। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने सलमान खान की ‘सिकंदर’*
को पछाड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 11, 2025 10:47 am
Rajasthan, India)

जहां ‘जाट’*ने पहले दिन लगभग *8.51 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं ‘सिकंदर’ की तुलना में इसकी थिएटर ऑक्यूपेंसी भी ज्यादा रही।

कमाई ने किया उम्मीदों से ज्यादा प्रदर्शन
फिल्म की एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा रहा था कि पहले दिन की कमाई कुछ सीमित रह सकती है, क्योंकि प्री-सेल्स से केवल 2.37 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। लेकिन असली कमाई इससे तीन गुना ज्यादा निकली, जो दर्शाता है कि फिल्म को थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

हालांकि, सनी देओल की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ के मुकाबले यह आंकड़े थोड़े पीछे हैं। ‘गदर 2’ ने केवल प्री-सेल्स में ही 17.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

‘सिकंदर’ पर भारी पड़ी ‘जाट’
‘जाट’ ने हिंदी दर्शकों के बीच 12.89% ऑक्यूपेंसी हासिल की, जबकि ‘सिकंदर’ को अपने 12वें दिन केवल 8.93% ऑक्यूपेंसी मिली।

दिल्ली में ‘जाट’ के *1,442 शो, मुंबई में **982, और अहमदाबाद में *666 शो हुए। चेन्नई में भले ही सिर्फ 15 शो हुए, लेकिन यहां की ऑक्यूपेंसी सबसे ज्यादा 28.50% रही।

अब देखना होगा कि वीकेंड में फिल्म की कमाई और कितनी तेज़ी से बढ़ती है।

Share….

Scroll to Top