‘द भूतनी’ के सेट पर हंसी का भूत सवार था! पलक तिवारी ने सुनाए शूटिंग के मस्ती भरे किस्से

डर और हंसी का कॉकटेल – यही है पलक तिवारी की आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ का असली अंदाज़। लेकिन पलक के मुताबिक, असली मज़ा कैमरे के पीछे था, जहां को-स्टार्स के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग, मीम्स की बारिश और एस्ट्रो-क्लैश जैसे पल फिल्म को और भी यादगार बना गए।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 11, 2025 10:51 am
Rajasthan, India)

“शूटिंग के दौरान सनी और मेरी लिब्रा एनर्जी टकरा भी रही थी और मेल भी खा रही थी,” पलक ने हंसते हुए बताया। “हम दोनों एक जैसे थे, फिर भी एकदम अलग। जहां मैं ओपन और सोशल हूं, वहीं वो शांत और सोचने वाले टाइप हैं। लेकिन इस डिफरेंस ने हमें और भी कनेक्ट किया।”

निक और मीम्स की जोड़ी बनी सेट की जान
निक के साथ पलक की जोड़ी तो जैसे मीम-फैक्ट्री बन गई थी। “हम दोनों को बेकार जोक्स और ब्रेनलेस हंसी बहुत पसंद है,” वो बताती हैं। “हर सीन के बाद हम मीम्स बनाते और हँसते रहते थे। सेट पर माहौल कभी भारी नहीं हुआ।”

सिद्धार्थ सर निकले छुपे रुस्तम
पलक बताती हैं कि सिद्धार्थ सर ने भी सभी को हैरान कर दिया – अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर से! “जो लोग उन्हें सिर्फ सीरियस रोल्स में देखते हैं, उन्हें यकीन नहीं होगा कि वो कितने फनी हैं,” वो मुस्कुराकर कहती हैं।

हर डरावना सीन एक फनी ब्लूपर में बदल जाता था। “ये सेट एक नार्मल शूटिंग सेट जैसा नहीं था,” पलक कहती हैं। “ये जैसे एक हॉरर हाउस था जहां हर कोई परिवार की तरह था, ढेर सारे इनसाइड जोक्स, हंसी, और मस्ती से भरा हुआ।”

‘द भूतनी’ का ये हंसी-ठिठोली से भरा बैकस्टेज वाइब दिखाता है कि ये फिल्म सिर्फ पर्दे पर नहीं, पर्दे के पीछे भी एक सुपरनैचुरल एंटरटेनमेंट है – और हम इसके लिए पूरी तरह रेडी हैं!

Share….

Scroll to Top