इज्जतनगर की लव स्टोरी बनी त्रासदी: राज की मौत ने उठाए घरेलू हिंसा और सिस्टम पर सवाल

बरेली के इज्जतनगर के मुंशी नगर कॉलोनी के रहने वाले राज आर्य की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. राज ने पिछले साल अप्रैल में सिमरन से शादी की थी. शादी के एक साल बाद दोनों में झगड़े होने लगे. सिमरन ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई. राज, उसके पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी थाने पहुंचे तो आरोप है कि सिमरन के भाई ने थाने में पीटा. राज को रातभर लॉकअप में रखा. इधर, सिमरन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसे देखकर राज टूट गया.

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 11, 2025 11:55 am
Rajasthan, India

बरेली के राज आर्य की मौत ने झकझोर कर रख दिया है. राज ने पिछले साल अप्रैल में सिमरन से शादी की थी. सिमरन ने एक बच्ची को जन्म भी दिया. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. सिमरन ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई थी. सिमरन का भाई सागर उसी महिला थाने में तैनात है. राज, उसके पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी थाने पहुंचे तो आरोप है कि सिमरन के भाई ने थाने में पीटा. इधर, सिमरन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसे देखकर राज टूट गया. सिमरन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने पति पर केस कर दिया है. 10.30 बजे तक जेल में होगा. बेस्ट ऑफ लक…तू जा अब जेल में.’

राज की मौत के बाद उसके परिजनों ने सिमरन पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने सिमरन सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

राज और सिमरन की ये लव स्टोरी बरेली के थाना इज्जतनगर के मुंशी नगर की है. राज बरेली जिला के मुंशी नगर का रहने वाला था. वहीं सिमरन शाहजहांपुर जिले की रहने वाली है. राज पेशे से एक निजी कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर था. सिमरन इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. राज इंस्टाग्राम पर सिमरन की रील देखकर सिमरन पर फिदा हो गया. दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हो गई. बात शादी तक पहुंच गई. राज के परिजनों की मानें तो पिछली साल 21 अप्रैल को राज और सिमरन दोनों ने लव मैरिज कर ली. पिछले ही महीने सिमरन एक बच्चे की मां बन गई. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन करीब एक सप्ताह से दोनों के बीच विवाद होने लगा

आरोप है कि दो दिन पहले सिमरन ने पति राज और उसके माता-पिता बहन के खिलाफ बरेली के की महिला थाने में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने सुलह समझौता के लिए राज और सिमरन को महिला थाने बुलाया. राज को रातभर लॉकअप में रखा गया. आरोप है कि थाने में सिमरन के पुलिसकर्मी भाई ने राज को थाने के पीछे ले जाकर बुरी तरह मारपीट की. साले से बुरी तरह पिटाई के बाद राज टूट गया. आरोप है कि सिमरन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. लिखा- ‘मैंने अपने पति पर केस कर दिया है. 10.30 बजे तक जेल में होगा. बेस्ट ऑफ लक…तू जा अब जेल में. ‘ सुबह राज घर पहुंचकर अपने कमरे में घुस गया. बाद में परिजनों को उसका शव मिला.

बहन पूनम कुमारी ने बताया, ‘मेरे भाई का देहरादून में कोई प्रोग्राम था. वह अपनी पत्नी सिमरन को लेने के लिए शाहजहांपुर गया था. वहां पर ससुराल वालों ने उससे मारपीट की. फिर वह बरेली वापस आ गया. ससुराल वालों ने मेरे भाई की महिला थाने में रिपोर्ट कर दी. जब मेरा भाई महिला थाने पहुंचा तो वहां पर सालों ने मारपीट की. भाई से शर्मिंदगी बर्दाश्त नहीं हुई. मेरी भाभी 24 घंटे फोन पर लगी रहती थी. मेरी भाभी का अफेयर था. शादी से एक हफ्ते पहले मेरे भाई ने सिमरन का एक वीडियो दिखाते हुए पूछा था कि इस लड़की से शादी करूं या न करूं. तब मैंने कहा था कि अब तो कार्ड बंट चुके हैं. दोनों परिवारों के इज्जत की बात है. मेरी भाभी घर का कोई काम नहीं करती थी. 24 घंटे अपने कमरे में रहती थी. मेरी मां उसे बिस्तर पर खाना देती थी. हम चाहते हैं कि हमें इंसाफ मिले.’

डिप्टी एसपी अजय कुमार ने बताया कि मामला इज्जत नगर थाने का है. प्रथम दृष्टतया जांच में घरेलू विवाद का मामला प्रतीत होता है. प्रकरण के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Share….

Scroll to Top