
वैसाख संक्रांति व वैसाखी के पावन पर्व को सायंकाल गायत्री शक्तिपीठ मोहाली में पहुंच गई थी। रात्री विश्राम करने के पश्चात आज प्रातःकाल ज्योति कलश का विधिवत पूजन- आरती के बाद युग गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से विशेष रूप से पधारे पश्चिमोत्तर जोन के प्रभारी श्री विरेन्द्र तिवारी जी ने ज्योति कलश यात्रा को शक्तिपीठ से झण्डी दिखाकर चण्डीगढ़ के लिए रवाना किया।

अखण्ड ज्योति कलश रथ यात्रा 18 अप्रैल तक पूरे चण्डीगढ में जगह जगह जाएगी। गायत्री परिजनों ने पूरे दिनों के सटीक कार्यक्रम तय कर लिये हैं। प्रति दिन के कार्यक्रमों का समापन सांयकाल भव्य दीप यज्ञ से होगा। 14 अप्रैल का दीप यज्ञ श्री विजय जिन्दल द्वारा भारतीय आदर्श विद्यालय, बुडैल में सांय 6.00 बजे हो रहा है। ऐसे ही 15 अप्रैल के कार्यक्रम रहेंगे। 16 अप्रैल के दिन के कार्यक्रमों का समापन सांयकाल 6.00 बजे भव्य दीप यज्ञ का आयोजन प्राचीन शिव मंदिर, सैक्टर 41-बी में श्रीमती आशा जयसवाल एवं परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

अगले दिन 17.4.2025 को अखण्ड ज्योति कलश रथ यात्रा चण्डीगढ़ के साथ लगते सुखना एन्क्लेव, ट्रिब्यून कलौनी, कांसल गांव में माननीय पार्षद श्री सुशील शर्मा जी ज्योति कलश यात्रा का स्वागत करेंगे और ज्योति कलश की पूजा व आरती के पश्चात यात्रा को अगले स्थान लाहौरा खुड्डा व ग्रीन वैली सारंगपुर के लिए विदा करेंगे। सारंगपुर में नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर -गायत्री मानस केन्द्र में सायं 6.00 बजे भव्य दीप यज्ञ वहां के व्यवस्थापक , सम्मानीय श्री यशपाल तिवारी, प्रधान श्री ब्राह्मण सभा, चण्डीगढ, जी की देखरेख में सम्पन्न होगा। इस तरह 18.4 को शेष चण्डीगढ क्षेत्र को कवर करने के बाद ज्योति कलश यात्रा सायंकाल अगले चार महीनों के कार्यक्रमों के लिए मोहाली – पंजाब में प्रवेश कर जाएगी।