दोस्तों के बीच मजाक का हुआ खूनी अंत, एक ने मारा थप्पड़, दूसरे ने ले ली जान

नागपुर के परडी क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जितेंद्र नाम का एक शख्स अपने दोस्त से मिलने नवीन नगर इलाके में गया था। यहां दोस्तों के बीच मोबाइल छिपाने को लेकर मजाक शुरू हुआ, जो बाद में विवाद में बदल गया।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 17, 2025 12:08 am
Rajasthan, India)

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के परदी क्षेत्र में दोस्तों के बीच शुरू हुआ एक मजाक खूनी अंजाम तक पहुंच गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में 40 साल के जितेंद्र उर्फ जीतू राजू जयदेव की कथित तौर पर उसके दोस्त ने हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि यह वारदात शुक्रवार शाम नवीन नगर इलाके में तब हुई, जब जितेंद्र अपने एक दोस्त से मिलने आया था।

मोबाइल छिपाने पर शुरू हुआ था मजाक
पुलिस अधिकारी ने बताया, मौके पर दोनों का एक अन्य मित्र 35 साल का इतवारीदास शिवदास मनीकपुरी भी मौजूद था। तीनों दोस्त आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान दोस्तों के बीच मोबाइल फोन छिपाने की बात पर मजाक शुरू हुआ। मनीकपुरी ने जितेंद्र से मजाक में छिपाया गया अपना फोन लौटाने को कहा, लेकिन जितेंद्र ने इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई।

फुटपाथ पर बैठे जितेंद्र को मारी लाठी
हंसी मजाक के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र ने मनीकपुरी को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में मनीकपुरी ने जितेंद्र को धमकी दी कि वह उससे बाद में निपटेगा और मौके से उठकर चला गया। कुछ देर बाद मनीकपुरी एक लाठी लेकर लौटा। उस समय जितेंद्र फुटपाथ पर बैठा था। गुस्से में मनीकपुरी ने जितेंद्र पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परदी पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जितेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मनीकपुरी को BNS की धारा 103(1) (हत्या) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इस बात पर हैरान दिखाई दिए कि दोस्ती में शुरू हुआ मजाक कैसे इतने भयावह अंत तक पहुंचा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top