बॉलीवुड में हीरो की मौत को स्टाइल बना गए थे ये मशहूर निर्देशक, इन फिल्मों से समझिए डायरेक्टर की फिल्मोग्राफी

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि अपनी स्टाइल और सोच से भी इंडस्ट्री को एक नया नजरिया देते हैं। फिरोज खान ऐसे ही एक सितारे थे। एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने बतौर डायरेक्टर भी अपनी अलग पहचान बनाई। चार भाइयों में सबसे बड़े फिरोज खान के साथ उनके बाकी भाइयों – संजय खान, अकबर खान, समीर खान – ने भी फिल्मों में किस्मत आज़माई, लेकिन फिरोज खान का अंदाज सबसे जुदा था।

स्टाइल और क्लास के लिए थे मशहूर

फिरोज खान न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस, हेयरस्टाइल और वेस्टर्न लुक के लिए भी जाने जाते थे। 70-80 के दशक में युवा उनके स्टाइल को फॉलो करते थे – चाहे वो चमचमाते बूट हों या ट्रेंडी जैकेट्स। मगर सिर्फ स्टाइल ही नहीं, उनकी फिल्मों में एक और खास बात थी – एक ऐसा एलिमेंट जो उन्हें बाकियों से अलग बनाता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top