बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू पाटनी ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। भारतीय सेना की पूर्व लेफ्टिनेंट खुशबू ने बरेली में एक नवजात बच्ची को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने रविवार (20 अप्रैल) को इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने अपने घर के पास एक जर्जर झोपड़ी में अकेली पड़ी बच्ची को देखा और उसे गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गईं। खुशबू की इस हिम्मत और दयालुता ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।
खुशबू पाटनी ने साझा किया वीडियो
रविवार की सुबह खुशबू ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक छोटी सी बच्ची गंदी और टूटी-फूटी झोपड़ी में अकेली पड़ी थी। वीडियो में खुशबू बच्ची के पास जाती हैं और उसे सावधानी से अपनी गोद में उठाती हैं। बच्ची रोने लगती है, लेकिन खुशबू उसे प्यार से चुप कराती हैं और कहती हैं, “डरो मत, तुम्हारा ख्याल रखा जाएगा।”