
गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने आज डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन, गुरुग्राम के सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन से जुड़ी कई ज्वलंत मुद्दों को उनके समक्ष रखा, जिनमें प्रमुख रूप से एसोसिएशन के लिए भूमि आवंटन और मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग शामिल रही।
विधायक मुकेश शर्मा ने अधिवक्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सभी विषयों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रशासनिक स्तर पर भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव वत्स, सेक्रेटरी धीरज कौशिक, टी एस राघव, नवीन गुप्ता, विनोद चौहान, रमेश बामल, प्रकाश चंद सैनी, मोती लाल शर्मा, राकेश कटारिया, भारत राजपाल, दीपक कटारिया, राजेश ग्रोवर, पूर्व पार्षद सुभाष सिंघला सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अध्यक्ष राजीव वत्स ने जानकारी दी कि उन्होंने विधायक जी से एसोसिएशन के लिए भूमि आवंटन कराने हेतु मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का अनुरोध किया है, ताकि अधिवक्ताओं को एक समुचित कार्यस्थल उपलब्ध कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं को रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए भी विधायक से सहयोग की अपील की।
