Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के ठिकानों पर एक्शन, घर किए ब्लास्ट

Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कड़ा रुख अपनाया है। अब तक लश्कर और जैश से जुड़े छह आतंकियों के घरों को विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया गया है। इन आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा के आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, जैश-ए-मोहम्मद के अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल हैं।

जांच के दौरान यह सामने आया कि अहसान उल हक वर्ष 2018 में पाकिस्तान जाकर आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका था। वहीं, आसिफ शेख और आदिल ठोकेर का नाम हालिया पहलगाम हमले में सामने आया था। सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान की।

बिलावल भुट्टो का उग्र बयान 

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने शुक्रवार को एक जनसभा के दौरान भारत को लेकर उग्र बयान दिया। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी पाकिस्तान की धरोहर है और इस पर उसका हक है। भुट्टो ने चेतावनी देते हुए कहा, “या तो सिंधु में हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत अगर सिंधु जल संधि को एकतरफा तोड़ने की कोशिश करता है, तो पाकिस्तान उसे स्वीकार नहीं करेगा। “हम और हमारी अवाम इस समझौते को तोड़ने के किसी भी प्रयास को नहीं मानते। हम इस नदी के हजारों साल पुराने वारिस हैं और इसे छोड़ नहीं सकते,” उन्होंने कहा।

भुट्टो के इस बयान को भारत विरोधी भड़काऊ टिप्पणी के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण हालात और बिगड़ सकते हैं।

LoC पर गोलीबारी 

इसी बीच, पाकिस्तान की ओर से LoC पर फॉरवर्ड भारतीय चौकियों पर दो बार गोलीबारी की गई—पहली शुक्रवार सुबह और दूसरी शनिवार तड़के। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

गुजरात में 500 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया 

वहीं, गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। शनिवार सुबह दोनों शहरों से करीब 500 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उस अपील के बाद हुई, जिसमें उन्होंने सभी राज्यों से घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें जल्द उनके देश भेजने का निर्देश दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top