
फगवाड़ा, 25 मार्च (शिव कौड़ा) प्रेम नगर सेवा सोसायटी ने मासिक प्रोजैक्ट के अन्तर्गत नगर कौंसिल फगवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयासों से स्थानीय खेड़ा रोड पर क्षेत्र निवासियों व राहगीरों को हरी सब्जियों का महत्व बताते हुए मुफ्त सब्जियां वितरित की।
मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि इस प्रोजैक्ट का उद्देश्य लोगों को अपनी दिनचर्या में हरी सब्जियों का सेवन करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि हरी सब्जियों में विटामिन, प्रोटीन और खनिजों का भंडार होता है। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट सामाजिक कार्यकर्ता मोहन लाल तनेजा के सहयोग से महीने में एक बार किया जाता है।
सब्जियां वितरित करने की सेवा सोसायटी के सदस्य मलकीयत सिंह रघबोत्रा, मोहन लाल तनेजा, सुधा बेदी, विजय कुमार द्वारा निभाई गई। सोसायटी के अध्यक्ष सुधीर शर्मा और सचिव सुरिंदर पाल ने सभी का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।