उद्योग विहार की सडक़ों की मरम्मत के लिए जीयूए ने अधिकारियों को सौंपा पत्र

गुडग़ांव, 25 मार्च (अशोक): उद्योग विहार क्षेत्र के उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करने वाली गुडग़ांव उद्योग एसोसिएशन (जीयूए) नेे उद्योग विहार क्षेत्र में सडक़ों की जर्जर  हालत को लेकर एचएसआईआईडीसी के संपदा अधिकारी सुनील पालीवाल व डीजीएम अरुण गर्ग से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा और आग्रह किया कि क्षेत्र की सडक़ों को शीघ्र दुरुस्त कराया जाए।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव का कहना है कि पिछले काफी समय से उद्योग विहार क्षेत्र की सडक़ों की हालत जर्जर है। जगह-जगह न केवल गड्ढे हो गए हैं, बल्कि उनमें गंदा पानी भी जमा रहता है। उद्योग विहार में बड़ी संख्या में औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं, जिनमें श्रमिक कार्यरत हैं। श्रमिकों व उद्यमियों का इन सडक़ों से गुजरना मुश्किल हो गया है। साथ-साथ क्षेत्र में रेहडिय़ों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी अंकुश लगाने का काम किया जाए। अधिकारियों ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया है कि टेंडर पास हो चुका है, संभवत: आगामी सप्ताह में  काम शुरु हो जाएगा। पहले चरण में फेस वन सैक्टर 5 व उसके बाद फेस 5 में सडक़ मरम्मत कार्य किया जाएगा। उनहोंने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालने की बात भी की है। इस अवसर पर दिनेश यादव, संजीव केडिया, हरीश वत्स, कामेश्वर गुप्ता आदि प्रतिनिधि मौैजूद रहे।

Share….

Scroll to Top