ललित दुग्गल के परिवार ने किया प्रभात फेरी का जोरदार स्वागत
फगवाड़ा 25 मार्च (शिव कौड़ा) जठेरे दुग्गलां वैलफेयर सोसायटी (रजि.) हदियाबाद फगवाड़ा की ओर से 28 मार्च दिन शुक्रवार को करवाये जा रहे वार्षिक पितृ पूजन समागम के उपलक्ष्य में आज चौथी प्रभात फेरी निकाली गई। दुग्गलां जठेरे हदियाबाद से प्रारंभ होकर ललित दुग्गल के आवास पर समाप्त हुई इस प्रभात फेरी का ललित दुग्गल एवं परिवार ने क्षेत्र निवासियों के सहयोग से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान संगत ने धार्मिक भजनों का गुणगान और कीर्तन किया। प्रभात फेरी के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सोसायटी के प्रधान जय देव दुग्गल ने बताया कि शुक्रवार 28 मार्च को प्रात: हवन यज्ञ के पश्चात श्री रामायण पाठ का भोग, वृद्धजन सम्मान तथा अंत में भण्डारे के साथ इस वार्षिक कार्यक्रम का समापन होगा।
इस अवसर पर सुनील दुग्गल, अनूप दुग्गल, सौरव दुग्गल, आचार्य अनिल भारद्वाज, पंडित संदीप भारद्वाज, रवि मंगल, नरिंदर बिल्ला, संजय दुग्गल, राकेश दुग्गल, कमलेश विज, सुमन दुग्गल, पुष्पा भारद्वाज, वैभव दुग्गल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।