PM मोदी कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक में मौजूद:इसके बाद सुपर कैबिनेट समेत 3 और बैठकें, बायसरन घाटी में NIA को मिले 40 कारतूस

प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) बैठक शुरू हो गई है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं। CCS की यह दूसरी मीटिंग हैं, पहली मीटिंग पहलगाम अटैक के अगले दिन 23 अप्रैल को हुई थी।

CCS की बैठक के तुरंत बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग होगी। इस कमेटी को सुपर कैबिनेट भी कहा जाता है। इसके बाद आर्थिक मामलों की कमेटी और केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी।

इससे पहले मंगलवार को PM मोदी ने PM ने तीनों सेना प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान के साथ डेढ़ घंटे हाई लेवल मीटिंग की। PM मोदी ने सेनाओं को फ्री-हैंड दे दिया और कहा कि सेना ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करे।

पाकिस्तान की ओर से भी लगातार बयानबाजी हो रही है। आईटी मिनिस्टर अताउल्लाह तारड़ ने मंगलवार देर रात कहा कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा- हमारे पास हमले की पुख्ता जानकारी है।

पहलगाम अटैके के बाद LoC पर पाकिस्तानी सेना ने लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। LoC पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की, जिसका भारत ने जवाब दिया।

NIA को बायसरन घाटी में 40 कारतूस मिले

पहलगाम अटैक की जांच कर रही NIA को बायसरन घाटी से 40 कारतूस मिले हैं। NIA के साथ फॉरेंसिक टीम के 2 मेंबर्स भी जांच कर रहे हैं। ये मेंबर्स लोकल पुलिस और CRPF की मदद से घने जंगलों में भी एविडेंस इकट्ठा कर रहे हैं।

पाकिस्तानी एयर फोर्स हेडक्वार्टर पहुंचा तुर्किये का डेलिगेशन

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित एयर फोर्स हेडक्वार्टर में बुधवार को तुर्किये का डेलिगेशन गया। इस डेलिगेशन को तुर्किये के लेफ्टिनेंट जनरल यासर लीड कर रहे थे। यासर तुर्किये के चीफ ऑफ इंटेलिजेंस भी हैं।

स्थानीय बोला- अखनूर में 10-12 राउंड गोलियां चलीं

अखनूर के पर्गवाल इलाके के रहने वाले अंकुर सिंह ने बताया, ‘रात को 10-12 राउंड गोलियां चलीं। भारतीय सेना ने भी जवाब दिया। 7-8 साल बाद यहां फिर से गोलीबारी हुई है। हम इसके आदी हैं, लेकिन अब अलर्ट पर हैं।’

पाकिस्तानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया

पाकिस्तानी सेना पिछले 5 दिनों से नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायर का उल्लंघन किया।

पाकिस्तानी सेना ने कल रात जम्मू के पर्गवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की।

हार्वर्ड में भारतीयों ने पाकिस्तानी डेलीगेशन के दौरे का विरोध किया

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्रों ने पाकिस्तान डेलीगेशन के दौरे का विरोध किया है। छात्रों ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को चिट्ठी लिखकर पाकिस्तानी अधिकारियों के वीजा रद्द करने की मांग की है। छात्रों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के कुछ मंत्री पहलगाम जैसे हमलों के लिए वैचारिक समर्थन देते हैं, फिर भी वे हार्वर्ड के ‘पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस 2025’ में आ रहे हैं।

जम्मू–कश्मीर के होटलों को एडवांस बुकिंग लौटाने के आदेश

कश्मीर डिविजनल कमिश्नर ने कश्मीर के सभी होटल, होम स्टे सहित दूसरी गेस्ट हाउस, हाउस बोट मालिक और दूसरे लोगों को टूरिस्टों की एडवांस बुकिंग अमाउंट वापस करने का निर्देश जारी किया है।

पाकिस्तानी मंत्री का दावा- भारत अगले 24-36 घंटे में हमला कर सकता है

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने कहा कि पाकिस्तान के पास पुख्ता जानकारी है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने यह दावा अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी करके कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top