फगवाड़ा 25 मार्च (शिव कौड़ा) धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में तथा श्रीमान 108 संत बाबा बसंत सिंह जी, श्रीमान 108 संत बाबा ज्ञान सिंह जी, श्रीमान 108 संत बाबा हरभजन सिंह (विरक्त) निर्मल कुट्टिया जोहलां संप्रदाय होती मर्दानगी के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन फगवाड़ा में समस्त साध संगत फगवाड़ा वासियों द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ एक विशाल गुरमत समागम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर व क्षेत्र की संगत ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गुरबाणी कीर्तन का आनंद उठाया। जिसमें निर्मल कुट्टिया जौहलां के प्रमुख संत बाबा जीत सिंह जी गरिमामय तरीके से पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अपने भाषण उपस्थित लोगों के साथ साझा किये। इस अवसर पर उन्होंने धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के संबंध में गुरु साहिब का इतिहास सुनाया तथा संगत को अमृत पीने तथा गुरु का अनुसरण कर अपना जीवन सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए फगवाड़ा की समस्त संगत का धन्यवाद किया तथा आयोजकों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर फगवाड़ा के श्रद्धालुओं ने निर्मल कुट्टिया ज्वैलर्स के प्रमुख संत बाबा जीत सिंह जी को सिरोपा व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाई सिमरप्रीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, भाई भूपिंदर सिंह जालंधर, निर्मल कुट्टिया जोहलां का जत्था, भाई अजैब सिंह इंग्लैंड का जत्था, पेली का पंथक जत्था भाई सुरिंदर सिंह खालसा, मनप्रीत सिंह पेली, भाई अजीत, भाई मनजीत सिंह पेली ने गुरबाणी और ढाडी वारों का सुंदर कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
संगतों को गुरु का अटूट लंगर छकाया गया। समागम के अंत में रागी/धाडी जत्थों, पत्रकारों व समागम सहयोगियों को निर्मल कुट्टिया जोहलां के मुखी संत बाबा जीत सिंह जी ने सिरोपा व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स. बलविंदर सिंह धालीवाल विधायक फगवाड़ा, परमजीत सिंह खुराना, हरजिंदर सिंह खालसा, भूपिंदर सिंह भुलाराई, जतिंदर सिंह खालसा, जगजीत सिंह सोढ़ी, हरमेल सिंह, आजाद सिंह, सुरिंदर सिंह, पाल सिंह, दारा सिंह, गजवीर सिंह वालिया, बहादर सिंह संगतपुर, बलजिंदर सिंह ठेकेदार, बलविंदर सिंह घेरा, अरविंदर सिंह नीटा, तरनजीत सिंह बंटी वालिया, जसपाल सिंह खंगूरा आदि उपस्थित थे।