Haryana News: स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका, परिवार पहचान पत्र के नए प्रोजेक्ट में छात्रों की मदद लेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में त्रुटियों को ठीक करने के लिए प्रदेश सरकार अब सरकारी स्कूलों के छात्रों की मदद लेगी। इसके लिए स्कूलों में जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे।

नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सिखाया जाएगा कि कैसे वे टैबलेट से फैमिली आइडी को खोलकर सिटीजन कार्नर से गलतियों को ठीक कर सकते हैं।

पीपीपी में नए व्यक्तियों को जोड़ने और मृत व्यक्तियों को हटाने संबंधित पूरी प्रक्रिया समझाने के साथ ही उन्हें जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेजों को डाउनलोड करना तथा दर्जनों योजनाओं का सीधा लाभ लेने की प्रक्रिया को समझाया जाएगा।

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार की मंशा छात्रों को प्रशिक्षित कर इन्हीं टैबलेट के माध्यम से परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की त्रुटियों को ठीक कराने की है, ताकि उनके परिजनों व आसपास के लोगों को यहां-वहां न भटकना पड़े।

जागरूकता शिविर लगाए गए

पायलट प्रोजेक्ट के तहत रेवाड़ी के गांव संगवाडी और खोल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलाें में जागरूकता शिविर लगाए गए, जिसके परिणाम सार्थक निकले। इसे देखते हुए परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण ने पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पीपीपी जागरूकता शिविर आयोजित करने की याेजना बनाई है।

प्रदेश में 519 सरकारी योजनाओं को आनलाइन कर दिया गया है। ज्यादातर योजनाएं पेपरलेस हो गई हैं और जल्द ही सभी योजनाओं को पेपरलेस कर दिया जाएगा।इसे देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें आधार कार्ड, फैमिली आइडी समेत सभी आनलाइन सेवाओं की जानकारी व इनके लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। इससे छात्रों को भविष्य में ऑनलाइन फार्म भरने संबंधी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।एक परिवार, एक पहचान योजना के तहत जारी होने वाली फैमिली आइडी विद्यार्थियों के लिए कई लाभ प्रदान करती है। यह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध करती है।

खासकर छात्रवृत्ति और शिक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को पात्र बनाने में मदद करती है। परिवार पहचान पत्र से आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाणपत्र बनवाना आसान हो जाता है। यह विद्यार्थियों की शिक्षा संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया को आसान बनाता है।

फीडबैक फीडबैक मिला

अभी हमारी टीम दो कार्यक्रम कर चुकी हैं। दोनों कार्यक्रम का फीडबैक मुख्यमंत्री नायब सैनी को दे दिया है।विद्यार्थी बड़े मन से इस प्रोग्राम को सीखते है क्योंकि सभी के पास सरकारी टैब हैं। प्रशिक्षण के बाद छात्र घर जाकर स्वयं अपनी फैमिली आइडी खोलते हैं और उपयोग करते हैं।

अच्छा फीडबैक है। जल्द पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। कुछ स्थानों पर पीपीपी में कम वार्षिक आय दिखाने के लिए रिकार्ड में हेराफेरी करने के आरोप लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। व्यापक पैमाने पर पीपीपी में छेड़छाड़ संभव नहीं है।

सतीश खोला, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोआर्डिनेटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top