गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड-32 से चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी विजय परमार ने भी सभी मेयर, अध्यक्षों व पार्षदों के साथ पद व गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने संगठन के सभी नेताओं और जनता का आभार जताया, जिनके आशीर्वाद से वे इस जगह तक पहुंचे हैं।
विजय परमार ने कहा कि अब अपने वार्ड के विकास के लिए उनकी बारी है। एक-एक समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा। हर गली, सेक्टर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं बेहतरी से उपलब्ध होंगी। जो विश्वास क्षेत्र के लोगों ने उन्हें पार्षद चुनकर जताया है, उस विश्वास में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोडूंगा। विजय परमार ने कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक रहा है। प्रदेश के मुखिया के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर जनप्रतिनिधि को समाज के लिए कुछ खास करने के प्रति प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया था, इन निकाय चुनाव में हमारी बेटियां का तय टारगेट से ज्यादा चुनकर आना यह दर्शाता है कि हरियाणा सरकार ने इसे गंभीरता से आगे बढ़ाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता के दिए गए मंत्र को लेकर कहा कि इस दिशा में भी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि उन्हें कैसे अपने निगम, नगर पालिका और नगर परिषद को स्वच्छ करना है। लोगों की भावनाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
सभी संकल्प लें कि उनकी नगरपालिका, नगर परिषद और नगर निगम स्वच्छता में नंबर वन बनें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर उस काम को, हर उस अभियान को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों से कहा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार वे प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र में जनता ने आपको अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनकर भेजा है। इसलिए छोटी सरकार के सभी प्रतिनिधि विकास कार्यों को बिना भेदभाव के धरातल पर उतारने का काम करें।
विजय परमार ने अपने वार्ड-32 के लोगों को विश्वास जताया है कि विकास के किसी भी काम में, सुविधाओं में कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। वे पूरे वार्ड के प्रतिनिधि है। उनका यह कर्तव्य बनता है कि हर व्यक्ति तक सरकार की सुविधाएं पहुंचें। किसी को कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पहले ही तरह से वे संबंधित लोगों को दिलाते रहेंगे।