
हरियाणा के गुरुग्राम में खून से लथपथ एक महिला का शव रोड किनारे पड़े ट्रॉली बैग से मिला है। महिला ने काले रंग की जींस और हरे रंग का टॉप पहना हुआ था। उसका पूरा चेहरा खून से सना हुआ था।
पुलिस को मौके पर खून के छींटे और अन्य साक्ष्य नहीं मिले हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है, जबकि शव को सूटकेस में पैक कर यहां फेंका गया है।
पुलिस का यह भी कहना है कि शव के कपड़े देखकर लगता है कि महिला किसी अच्छे घर से ताल्लुक रखती है या किसी अच्छी कंपनी में जॉब करती होगी। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह पहुंचा दिया है साथ ही महिला की पहचान बताने वाले व्यक्ति पर इनाम भी घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार, शव की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने अब तक यह कार्रवाई की…
- शनिवार शाम को मिली बैग की सूचना: यह मामला फरीदाबाद रोड स्थित शिव नादर स्कूल के पास वाली सड़क का है। सुशांत लोक थाने के जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया है कि पुलिस को शनिवार (3 मई) की देर शाम सूचना मिली थी कि सड़क के किनारे एक ट्रॉली बैग पड़ा है, जिसमें किसी महिला की लाश है।
- राहगीर ने दुर्गंध आने पर बैग खोला: जांच अधिकारी बताते हैं कि इसकी सूचना राहगीर अशोक कुमार ने दी थी। अशोक ने पूछताछ में बताया है कि जब वह रास्ते से गुजर रहा था तो उसे रोड साइड पड़े ट्रॉली बैग से दुर्गंध आई थी। इसके बाद जब उसने बैग को टटोला तो उसमें किसी इंसान के होने की आशंका हुई। उसने बैग को खोलकर देखा तो उसमें महिला का शव था। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
- हाथ का टैटू मिटाने का प्रयास हुआ: सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बैग को कब्जे में लिया। उसे खोलकर देखा तो उसमें एक महिला की लाश थी, जिसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच में रही होगी। उसके दाएं हाथ में नाम का टैटू भी दिखा जिसे आरोपियों ने पूरी तरह से मिटाने का प्रयास किया था। इसके अलावा महिला के शरीर पर दो और टैटू थे जो साफ दिखाई दे रहे थे।
- हाल में हुई वारदात, शव यहां फेंका गया: पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि हत्या कहीं और की गई होगी और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग में रखा गया था। इसके बाद बैग यहां फेंका गया। शव की हालत देखकर पुलिस का मानना है कि हत्या हाल ही में की गई है।
- पुलिस गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगा रही: जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि मौके से ही ई-साक्ष्य एप पर सारे साक्ष्य अपलोड कर दिए गए थे। अब आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगवाई जा रही है।
पहचान बताने पर 25 हजार का इनाम गुरुग्राम पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मृतका के बारे में किसी को भी अगर कोई जानकारी हो तो वह पुलिस के साथ शेयर करे। इतना ही नही पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखने की बात कही है।
SHO बोले- CCTV खंगाल रही पुलिस सुशांत लोक थाना SHO मनोज कुमार ने बताया कि पहनावे से महिला अच्छे परिवार से नजर आ रही है। हो सकता है कि वह किसी कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी रही हो। या फिर किसी क्लब या इवेंट कंपनी से जुड़े होने की भी संभावना है।
पुलिस उस इलाके के CCTV खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारण और समय का पता लगाया जा सकेगा।