PM ने ‘और मुझे भी’ बोलकर दिया संकेत:एयरस्ट्राइक से 4 घंटे पहले मोदी ने दिए थे 6 इशारे, 7 मई को होगा बड़ा एक्शन

तारीख 6-7 मई, रात करीब 1.05 से 1.30 बजे के बीच भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। एयरस्ट्राइक से करीब चार घंटे पहले ही PM मोदी ने एक कार्यक्रम में इशारा कर दिया था कि 7 मई को ही भारत, पहलगाम हमले का बदला लेगा। इसके अलावा PM और उनके मंत्रियों ने 4 और बड़े संकेत दिए थे कि भारत जल्द और मल्टीपल ठिकानों पर हमला करेगा। आइए एक-एक करके PM मोदी के 5 इशारों को जानते हैं…

पहला इशारा: आज ही होगी स्ट्राइक

‘और मुझे भी’… बोलकर PM मोदी 6 सेकेंड रुके, फिर बात बदल दी

6 मई 2025, रात 8 बजकर 54 मिनट। एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘ABP नेटवर्क को इस समिट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। ‘और मुझे भी’… बोलने के बाद PM 6 सेकेंड रुके। झिझके और बात बदलते हुए कहा- ‘क्योंकि, देर रात होने वाली है, फिर भी आप इतनी बड़ी तादाद में यहां मौजूद हैं। ये भी उज्जवल भविष्य की निशानी है।’

और मुझे भी… बोलकर PM रुक गए। उनके हाव-भाव से लगा कि वे किसी मीटिंग के लिए जाने वाले हैं। फिर उन्होंने बात बदल दी। PM की स्पीच के करीब चार घंटे बाद ही भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से एयरस्ट्राइक कर दी।

दूसरा इशारा : भारत का एक्शन प्लान तैयार

1971 के बाद पहली बार 244 जगहों पर मॉक ड्रिल

5 मई 2025, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आदेश जारी किया कि 7 मई को देश के 244 जगहों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। 6 मई की शाम पंजाब के कुछ इलाकों में मॉक ड्रिल की गईं। देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध हुआ था। 6 मई को खबर आई कि इंडियन एयरफोर्स राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर के पास दो दिन सैन्य अभ्यास करेगी।

दरअसल, इस मॉक ड्रिल के दोतरफा मकसद थे। पहला- पाकिस्तान को कंन्फ्यूज करना कि अभी भारत तैयारी में ही लगा है और दूसरा किसी रिटैलिएशन के लिए भारत की जनता को मानसिक रूप से तैयार करना। एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत ने एहतियातन मॉक ड्रिल के लिए 7 मई की तारीख इसलिए भी चुनी ताकि अगर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करे, तो लोग इसके लिए तैयार रहें।

तीसरा इशारा : भारत आतंकियों के मल्टीपल ठिकानों पर हमला करेगा

अमित शाह बोले- चुन-चुनकर बदला लेंगे

1 मई 2025, गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कहा- आज कोई ये ना समझ ले कि हमारे 27 लोगों को मारकर वो ये लड़ाई जीत गए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हर व्यक्ति को जवाब भी मिलेगा और जवाब लिया भी जाएगा। कोई कायराना हमला करके सोचता है कि ये हमारी जीत है तो ये समझ ले कि चुन-चुन कर बदला होगा। ये नरेंद्र मोदी का भारत है।’

गृहमंत्री के चुन-चुनकर बदला लेने वाले बयान से साफ था कि भारत पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर हमले करेगा। भारत ने वैसा ही किया और 9 अलग-अलग ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।

चौथा इशारा- भारत जल्द बालाकोट से भी बड़ा कुछ करने वाला है

रक्षा मंत्री बोले- देश जो चाहता है, वो होकर रहेगा

4 मई 2025, कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी कार्यशैली, दृढ़ संकल्प और जिस तरह से वह जोखिम उठाते हैं, उससे वे भली-भांति परिचित हैं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा।

भारत ने 2016 उरी हमले का बदला 10 दिन बाद ही सर्जिकल स्ट्राइक से लिया था। पुलवामा हमले का बदला 12वें दिन बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से साफ था कि मोदी की लीडरशिप में भारत ने जैसे पहले पाकिस्तान को जवाब दिया है, उसी तरफ इस बार भी जवाब दिया जाएगा और वो भी जल्द। आखिरकार भारत ने 15वें दिन पहलगाम का बदला ले लिया।

पांचवां इशारा : भारत एक्शन के लिए तैयार है

10 दिन के भीतर तीन बार PM से मिले वायुसेना प्रमुख

पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने सेना प्रमुखों और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से कुल 6 मीटिंग कीं।

26 अप्रैल को पीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद PM ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में कार्रवाई कब, कहां और कैसे की जाए, ये तय करने की पूरी आजादी सेना को है।

इसके बाद 30 अप्रैल को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने PM से मुलाकात की। 3 मई को एयरफोर्स चीफ मार्शल एपी सिंह, PM मोदी से मिले। 4 मई को नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने PM के साथ मीटिंग की और अगले दिन यानी 5 मई को फिर से एयर चीफ PM से मिले। 6 मई को NSA अजीत डोवाल ने PM मोदी से मुलाकात की।

10 दिन के भीतर तीन बार एयर चीफ से मिलने का साफ संकेत था कि भारत पहलगाम हमले का बदला एयरस्ट्राइक करके लेगा।

ध्यान भटकाने की स्ट्रेटजी

दो दिन पहले डैम बंद किया, वाटर स्ट्राइक की चर्चा

पहलगाम हमले के अगले ही दिन यानी 23 अप्रैल को भारत ने सिंधु जल संधि सस्पेंड करने की घोषणा कर दी। इसके 11 दिन बाद यानी 4 मई को चिनाब नदी पर बने दो डैम बंद कर दिया। पाकिस्तान की तरफ बहने वाला पानी बहुत हद तक रोक दिया।

इस एक्शन के बाद कहा जाने लगा कि भारत मिलिट्री एक्शन के बजाय पाकिस्तान को वॉटर स्ट्राइक से जवाब देगा, लेकिन भारत ने दो दिन बाद ही एयरस्ट्राइक कर दी।

नेवल अटैक का झांसा, तुर्की ने युद्ध पोत भेजा

2 मई को नेवी ने अरब सागर में भारत के एक्‍सक्‍लूसिव इकोनॉमिक जोन में ड्रिल्‍स शुरू कीं। इसी दौरान नौसेना को हाई अलर्ट पर रहने का भी निर्देश दिया गया। 3 मई को नेवी ने एक सरफेस शिप, एक सबमरीन और एक हेलीकॉप्‍शन की फोटो शेयर करते हुए लिखा; ‘Trident ऑफ नेवल पावर’ यानी ‘नौसेना के त्रिशूल’। अगले दिन यानी 4 मई को नेवल चीफ ने PM से मुलाकात की।

इसी दिन तुर्किए ने अपने सबसे खतरनाक वारशिप TCG Buyukada को पाकिस्‍तान के कराची पोर्ट पर डॉक किया। भारत ने भी कॉमर्शियल शिप्‍स के लिए नेविगेशन वार्निंग जारी कर दी। दो दिन बाद यानी 6 मई को नेवी ने स्‍वदेशी ‘स्‍मार्ट नेवल माइन’ का टेस्‍ट फायर किया।

2016 में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में पुलवामा के बाद एयरस्ट्राइक किया था। नेवी की इस मूवमेंट से इस तरह के कयास लगने लगे कि भारत, इस बार पाकिस्तान पर समुद्र से हमला कर सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top