पहलगाम आतंकी हमले पर सियासी घमासान – शहजाद पूनावाला ने सपा नेता पर पाकिस्तान को बचाने का लगाया आरोप

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने जहां देश को झकझोर कर रख दिया है, वहीं इस मामले पर देश की सियासत भी उफान पर है। समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव के बयान के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस और तेज़ हो गई है। अब भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और सांसद संबित पात्रा ने इस बयान को पाकिस्तान के पक्ष में बताया है और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: May 08, 2025 12:40 pm
Rajasthan, India)

शहजाद पूनावाला का आरोप: विपक्ष पाकिस्तान को दे रहा ‘क्लीन चिट’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सपा नेता के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सर्वदलीय बैठक के बाद एक-एक करके कांग्रेस, राजद और अब सपा नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। लाल बिहारी यादव का यह कहना कि पहलगाम हमला राजनीतिक साजिश हो सकती है, साफ दिखाता है कि वे पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे सुरक्षा बलों के मनोबल को चोट पहुंचा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है। सपा के ही राम गोपाल यादव पहले पुलवामा हमले को भी वोट के लिए किया गया हमला बता चुके हैं। भारत गठबंधन और पाकिस्तान अब दो शरीर और एक आत्मा जैसे हो गए हैं।”

संबित पात्रा का राहुल गांधी और कांग्रेस पर सीधा हमला

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा, “यह कांग्रेस कार्यसमिति नहीं, पाकिस्तान कार्यसमिति बन गई है। हर दिन एक नया नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयान देता है। कोई कहता है बातचीत होनी चाहिए, कोई कहता है हमला राजनीति है, कोई कहता है पानी मत रोको। यह पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने की राजनीति है।”

पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, “राहुल गांधी की पाकिस्तान में जय-जयकार हो रही है। जाति जनगणना पर रावलपिंडी एलायंस सवाल पूछता है, लेकिन जब आप सत्ता में थे तो आपने कभी जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई? यह क्रेडिट नहीं, डेबिट का विषय है।”

‘पाकिस्तान में छिपे रहे कांग्रेस नेता’ — संबित पात्रा का बड़ा दावा

पात्रा ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा, “एक इंटरव्यू में मैंने सुना कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता बिना फ्लाइट लिए अटारी बॉर्डर पार कर पाकिस्तान गए और 15 दिन इस्लामाबाद में रहे। हिमंत बिस्वा सरमा ने यह बात कही है। यह सवाल उठाता है कि क्या कांग्रेस का पाकिस्तान से कोई खास रिश्ता है?”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की नीतियां अक्सर पाकिस्तान के हित में काम करती दिखती हैं, चाहे वह आतंकी हमले के बाद हो या सुरक्षा नीतियों को लेकर बयानबाज़ी में।

निष्कर्ष

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजा राजनीतिक घमासान यह संकेत दे रहा है कि सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी अब गहरे राजनीतिक मतभेदों का हिस्सा बनते जा रहे हैं। जहां भाजपा विपक्ष को पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा बता रही है, वहीं विपक्ष अभी तक इन आरोपों पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top