अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से जारी व्यापार युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। स्विट्जरलैंड के जिनेवा में दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी आमने-सामने हुए हैं। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और वाणिज्य प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर कर रहे हैं, जबकि चीन की ओर से उपप्रधानमंत्री ही लाइफेंग के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधि शामिल हैं। इस बैठक में टैरिफ कटौती और व्यापार सुधारों को लेकर चर्चा हो रही है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: May 10, 2025 04:24 pm
Rajasthan, India)
टैरिफ कटौती पर बन सकती है सहमति
वर्तमान में अमेरिका और चीन एक-दूसरे के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाए हुए हैं, जिससे वैश्विक बाजारों और कारोबार पर असर पड़ा है। जानकारों की मानें तो इस बातचीत से किसी बड़े समझौते की उम्मीद भले कम हो, लेकिन दोनों पक्ष टैरिफ में कुछ नरमी दिखा सकते हैं। इस तरह का कदम वैश्विक वित्तीय बाजारों को राहत देने के साथ ही व्यापारिक माहौल को स्थिर कर सकता है।
ट्रंप ने भी दिए नरमी के संकेत
वार्ता से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए गए कुछ टैरिफ को घटाकर 80% तक करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने चीन से अमेरिकी उत्पादों के लिए अपने बाजार खोलने की अपील की है। ट्रंप का यह कदम आपूर्ति श्रृंखला पर बढ़ते दबाव और घरेलू महंगाई को देखते हुए उठाया गया माना जा रहा है।
शुरुआती वार्ता, लेकिन बड़ा संकेत
हालांकि इस बैठक से तत्काल कोई ठोस समझौता सामने नहीं आया है, फिर भी इसे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। राजनयिकों को उम्मीद है कि यह बातचीत आगे चलकर द्विपक्षीय संबंधों को नए सिरे से परिभाषित करने का आधार बन सकती है।