
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारिज्मी ने उनके देश पर भारतीय मिसाइल हमले के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने शनिवार को हुर्रियत रेडियो से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान पर दागी गई भारतीय मिसाइलों का टारगेट पाकिस्तान भी था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के बयान को खारिज करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान के लोग अब अपने दोस्तों और दुश्मनों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने पता है किस देश ने बार-बार अफगान इलाके को लांघने की कोशिश की है।
पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह दावा किया कि भारत ने शोरकोट में रफीकी एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और रावलपिंडी में चकलाला कैंट पर बड़ा हमला किया है। इसके जवाब में उन्होंने भारत के 10 ठिकानों पर हमला करने का दावा किया।
इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।

पाकिस्तान से जुड़े आज के बड़े अपडेट्स
- पाकिस्तान का भारत के 10 जगहों पर बड़े हमले करने का दावा
- डिप्टी PM बोले- भारत को जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था
- पाकिस्तान ने भारत पर 3 एयरबेस पर हमला करने का आरोप लगाया
- पाकिस्तान में अमेरिकी मिशन ने कर्मचारियों की आवाजाही पर रोक लगाई
- पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस शुरू किया।
PAK पंजाब सरकार ने 200 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का इमरजेंसी फंड जारी किया
पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने भारतीय हमले के बीच इमरजेंसी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे राज्य को तत्काल 200 करोड़ पाकिस्तानी रुपए जारी किए हैं। जियो न्यूज के मुताबिक पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।
PAK एयरस्पेस सभी विमानों के लिए बंद
जियो टीवी के मुताबिक पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान का एयर स्पेस कल यानी 11 मई, दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार की उड़ानों के लिए बंद रहेगा।
भारत से संघर्ष के बीच पाकिस्तान ने आज सुबह 3.15 बजे से सभी तरह की उड़ानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था।
PAK राष्ट्रपति बोले- हमारे पास भारत को जवाब देने के अलावा कोई रास्ता नहीं
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि भारत की ओर से लगातार हो रहे हमलों के कारण पाकिस्तान के पास अपनी रक्षा और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए निर्णायक जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
जियो न्यूज के मुताबिक PM शहबाज शरीफ ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें भारतीय हमले और पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस के बारे जानकारी दी। इस दौरान उप प्रधानमंत्री इशाक डार और कानून मंत्री आजम नजीर तरार भी मौजूद थे।
इस्माइली समुदाय के नेता ने भारत पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की
जियो न्यूज के मुताबिक इस्माइली समुदाय के आध्यात्मिक नेता प्रिंस रहीम अल-हुसैनी आगा खान (V) ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है।

बलूच आर्मी बोली- पाकिस्तान में 39 जगह हमले किए
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में 39 जगहों पर हमले किए हैं। इसके अलावा अभी और जगहों पर हमले जारी हैं। BLA के प्रवक्ता बाली जियंद बलोच ने प्रेस रिलीज जारी कर यह दावा किया है।
BLA के मुताबिक उसने कई पुलिस थानों को कब्जे में लिया है। कई हाई-वे पर नाकेबंदी की है और मुखबिरों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और काफिलों पर हमले भी किए हैं।
पाकिस्तानी प्रवक्ता का दावा- POK में 13 लोगों की मौत
POK में कल रात से भारतीय गोलाबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान में PoK की सरकार में प्रवक्ता मजहर हुसैन शाह ने अल जजीरा को यह जानकारी दी।
शाह ने कहा कि मृतकों में 10 साल से कम उम्र का एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सस्पेंड
पाकिस्तान की वेबसाइट डॉन के मुताबिक सुरक्षा हालात को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को सस्पेंड करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुताबिक, प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड, रीजनल इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट चैलेंज कप, और इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।
बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि, हालात बेहतर होने पर ये टूर्नामेंट वहीं से दोबारा शुरू किए जाएंगे, जहां से रोके गए हैं।
रक्षा मंत्री बोले- भारत के हमले में सिर्फ एक कार को नुकसान
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि भारत के हमले में पाकिस्तान को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है। जियो टीवी के मुताबिक उन्होंने कहा कि रावलपिंडी में नूर खान बेस पर एक कार को छोड़कर पाकिस्तान के किसी हवाई ठिकाने को नुकसान नहीं हुआ है।
PM शरीफ बोले- सभी राजनीतिक दल एकजुट हों
पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के मुताबिक PM शहबाज शरीफ ने शनिवार को प्रमुख राजनीतिक नेताओं के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी।
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच PM शहबाज ने भारत के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होने को कहा।
पाक मंत्री बोले- परमाणु विकल्प पर फिलहाल विचार नहीं
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज कहा कि जंग में परमाणु हथियार के इस्तेमाल की संभावना बहुत कम है।
डॉन न्यूज के मुताबिक रक्षा मंत्री ने कहा कि कहा कि परमाणु हमले का विकल्प मौजूद है, लेकिन इस बारे में हमें बात नहीं करनी चाहिए। शायद ही तनाव वहां तक पहुंचे कि इसके इस्तेमाल की नौबत आएगी।
उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि पाकिस्तान सरकार परमाणु हमले का निर्देश देने वाली नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि न ही इसकी बैठक हुई है, न ही आगे करने की योजना है। इससे पहले शनिवार सुबह खबर आई थी कि पीएम ने NCA की बैठक बुलाई है।