Explainer: भारत और पाकिस्तान के संघर्ष से चूर-चूर हुआ चीन का यह सपना, निकल गई सारी हवा

Upload by Tanya Pandey

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है। भारत की मिसाइलों और ड्रोन्स ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। भारत ने पहले पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके बाद पाकिस्तान में 12 एयरबेस तबाह कर दिए। इसके साथ ही चीन के रक्षा हथियार भी बेनकाब हो गए हैं। पाकिस्तान द्वारा चीन से खरीदा गया एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह बेकार साबित हुआ है। उधर पाकिस्तानी सेना के चीनी फाइटर जेट भी फुस्स निकल गए। इसका असर यह हुआ कि पिछले कुछ दिनों से चीनी डिफेंस स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। पाकिस्तान अपने करीब 80 फीसदी हथियार चीन से ही खरीदता है। इस तरह भारत पाकिस्तान के बीच हुआ यह संघर्ष चीन के हथियार निर्यात को भी प्रभावित करेगा।

चीन का सपना हुआ चूर-चूर

भारत-पाकिस्तान का यह संघर्ष चीन के एक बड़े हथियार एक्सपोर्टर बनने का सपना चूर-चूर कर देगा। यही कारण है कि चीनी डिफेंस स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष की अधिक डिटेल आने के बाद और सैटेलाइट इमेज के जरिए यह साफ हो गया है कि चीन के हथियार पाकिस्तान की सुरक्षा करने में बुरी तरह नाकामयाब हुए हैं। बता दें कि साल 2020 से 2024 के बीच ग्लोबल आर्म्स एक्सपोर्ट में चीन की 5.9 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह आंकड़ा 2015 से 2019 की अवधि की तुलना में कम है। जबकि चीन दुनियाभर में अपना हथियार एक्सपोर्ट बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। वहीं, दुनिया के कई आयातक देश राजनैतिक कारणों से चीन से हथियार इंपोर्ट नहीं करते हैं। 2020 से 2024 के बीच चीन का करीब 63 फीसदी आर्म्स एक्सपोर्ट सिर्फ पाकिस्तान में था।

J-10 फाइटर जेट की कंपनी का शेयर गिरा

J-10 फाइटर जेट्स बनाने वाली चीनी डिफेंस कंपनी Avic Chengdu Aircraft के शेयर तीन दिन में 11 फीसदी से अधिक गिर गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर की जबरदस्त कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी की स्पीच के बाद इस शेयर में बड़ी गिरावट आई। जबकि भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयर में तेजी आ रही है। Avic Chengdu Aircraft का शेयर आज गिरावट के साथ 87.88 युआन पर खुला। कारोबार के दौरान यह 6 फीसदी की गिरावट के साथ 85 युआन पर ट्रेड करता दिखा। सोमवार से लेकर अब तक यह शेयर 11.50 फीसदी गिर गया है। हालांकि, इससे पहले इस शेयर में भारी तेजी देखने को मिली थी।

चीनी डिफेंस इंडेक्स में गिरावट

एयर टू एयर मिसाइल एडवांस पीएल-15 की विफलता से लेकर HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम के कंप्लीट फैलियर तक पाकिस्तान की करारी हार ने चीनी सैन्य हार्डवेयर को लेकर मौजूदा और संभावित खरीदारों के बीच बड़े डाउट्स पैदा कर दिये हैं। हेंग सेंग चाइना ए एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडेक्स गुरुवार को 70 पॉइंट गिरकर 4,153 पर ट्रेड करती दिखी। उधर Zhuzhou Hongda Electronics Corp  का शेयर 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top