मंत्री बोले-सांसद आदित्य के नेतृत्व में घाटे में सहकारिता बैंक: जेपीएस राठौर ने कहा- जांच पूरी होते ही करेंगे कार्रवाई, रसूख नहीं सिर्फ दोष देखा जाएगा

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बरेली के जीआईसी ऑडिटोरियम में सेवा, सुरक्षा और सुशासन पर केंद्रित एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री और बरेली जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अब बेरोजगार हो चुके हैं। वही उन्होंने लाभार्थियों को चेक वितरित भी किए। इस दौरान डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य भी मौजूद रहे। बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम के साथ साथ कई विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

2027 के चुनाव में सपा को 27 सीटें भी नहीं मिलेंगी

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पास अब कोई काम नहीं बचा है, और आने वाले समय में उनकी स्थिति और खराब हो जाएगी।

मंत्री राठौर ने कहा,”2024 के चुनाव में उन्होंने ‘खटाखट योजना’, आरक्षण और संविधान के नाम पर झूठ बोलकर कुछ सीटें जरूर जीत ली थीं, लेकिन 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 27 सीटें भी नहीं मिलेंगी।”

कानून व्यवस्था पहले से बेहतर- मंत्री राठौर

मंत्री जेपीएस राठौर ने कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा,”अखिलेश यादव कहते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इससे बेहतर कानून व्यवस्था और क्या हो सकती है?

सपा सरकार के समय प्रदेश में लगातार दंगे और कर्फ्यू लगते थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया है।”उन्होंने आगे कहा,”अखिलेश यादव जिस तरह से कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, उसे देखकर तो हंसी आती है। जनता भी उन्हें अब हंसी का पात्र ही बनाएगी।”

इटावा में शिवपाल यादव के बेटे सांसद आदित्य यादव पर घोटाले का आरोप

मंत्री जेपीएस राठौर ने सहकारिता विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि 8 साल पहले प्रदेश की अधिकांश जिला सहकारी बैंकें बंद पड़ी थीं और रिज़र्व बैंक ने उन पर ताले लगा दिए थे।

उन्होंने कहा, “पहले 50 में से 16 जिला सहकारी बैंकें बंद थीं, लेकिन अब वे सभी शुरू हो चुकी हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 31 मार्च 2025 को जो बैलेंस शीट बनेगी, उसमें 50 में से 49 बैंक मुनाफे में रहेंगी। केवल इटावा जिला सहकारी बैंक घाटे में चल रही है।”

मंत्री राठौर ने आरोप लगाया कि”इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिवपाल यादव के पुत्र और सांसद आदित्य यादव हैं, और वहां 2016 से 2024 तक लगातार पैसा निकाला गया, जिससे बैंक घाटे में चला गया। इस घोटाले की जांच जारी है, और अब तक 8-10 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि “हमारे यहां किसी की रसूख नहीं, बल्कि दोष देखा जाता है। चाहे व्यक्ति कितना भी बड़ा हो, अगर वह दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

Share….

Scroll to Top