
गुरुग्राम, 18 मई: गुरुग्राम में रविवार को देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और देश के वीर जवानों के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा के संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा जी, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा जी एवं अन्य पदाधिकारीगण और गणमान्यों की उपस्थिति में यह तिरंगा यात्रा कंपनी बाग से शुरू हुई और यह शहीद स्मारक, जॉन हॉल पर समाप्त हुई।
इस दौरान भारी संख्या में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने तिरंगा हाथ में लेकर देशभक्ति का संदेश दिया। सभी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे गगनभेदी नारों के साथ शहीदों को नमन किया।
विधायक मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का प्रतीक बन चुका है। चार दिन के भीतर पाकिस्तान को घुटनों पर लाने वाले इन सैनिकों को हमारा शत-शत नमन।”

उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन केवल एक तिरंगा यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए कहा, “आज पूरा विश्व जान चुका है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है। यही है आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की पहचान।”
इस आयोजन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे जिनमें जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा ऊषा प्रियदर्शी, कुलभूषण भारद्वाज, पार्षद आशीष गुप्ता, पार्षद अनूप सिंह, पार्षद सुनीता वर्मा, पार्षद सोनिया यादव, पार्षद आरती यादव, पार्षद ऊषा वर्मा, पार्षद विकास यादव, पार्षद दलीप साहनी, पार्षद मधु बत्रा, पार्षद रेखा सैनी, पार्षद सुरेखा चौहान, पार्षद धर्मबीर भांगरौला, पार्षद विजय परमार, विभिन्न मंडल अध्यक्ष, निगम पार्षद, मोर्चा के कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
