
नई दिल्ली। गुलाबी बाग थाने की टीम ने तीन साल के लापता बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया है।
19 मई को एएसआइ विनोद और हवलदार राहुल इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें ओल्ड रोहतक रोड पर तीन साल का बच्चा अकेला सड़क किनारे रोता हुआ घूमता हुआ दिखाई दिया।
पूछताछ में वह अपने परिवार का पता नहीं बता पाया। पुलिस टीम ने आसपास के बाजारों में उसके माता-पिता की तलाश की।
कुछ ही घंटों में उसके माता-पिता किशनगंज इलाके में नई बस्ती की एक गली में मिल गए, जो अपने बेटे की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गुलाबी बाग थाने की ओर जा रहे थे।