गुरुग्राम, 26 मार्च 2025
मंडल आयुक्त हिसार, सचिव हरियाणा ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने आज स्थानीय कार्यालय में डीएचबीवीएन के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों एवं स्मार्ट मीटर टेंडर के मूल्यांकन की प्रगति जानी। पूर्व में कार्य करने वाली कंपनी द्वारा छोड़े गए कार्य को पूरा करवाने के लिए की जाने वाली कार्यवाही का विवरण लिया।
प्रबंध निदेशक ने निदेशक मंडल एवं अधिकारियों को बिजली निगम के नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करने एवं आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुमति प्राप्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और बकाया विकास कार्यों का आंकलन कर उच्चपदस्थ अधिकारियों की अनुमति हेतु कार्य करने के आदेश दिए।
उन्होंने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस -Revamped Distribution Sector Scheme) की स्थिति का जायजा लिया और होने वाले कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने एवं ढांचागत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में तेजी लाएं।
आरडीएसएस एक ऐसी योजना है जिसका मकसद आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना है। इसके तहत डिस्काम्स को परिणाम से जुड़ी वित्तीय सहायता दी जाती है। इस सहायता से डिस्काम्स अपनी परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार कर सकते हैं।
इस बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक (वित्त) रतन कुमार वर्मा, निदेशक (प्रोजेक्ट) विपिन गुप्ता, निदेशक (ऑपरेशन) विनीता सिंह, मुख्य अभियंता प्रशासन रजनीश गर्ग, मुख्य अभियंता कमर्शियल अनिल शर्मा सहित संबंधित अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए।
इस बैठक में स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता मनोज यादव, विकास मोहन दहिया सहित गुरुग्राम ऑपरेशन सर्कल एक के अधीक्षण अभियंता श्यामबीर सैनी, सर्कल 2 के अधीक्षण अभियंता मनोज यादव, फरीदाबाद सर्कल के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल, मुख्य लेखा अधिकारी अरुण कुमार एवं संबंधित कार्यकारी अभियंता व अधिकारी उपस्थित रहे।