
आज 4 जून दिन हरियाणा में कांग्रेस समर्थकों के लिए खास होगा। आज राहुल गांधी हरियाणा का दौरा करने आ रहे हैं। राहुल गांधी का यह दौरा काफी खास रहने वाला है। राहुल गांधी एक खास वजह से हरियाणा आ रहे हैं।
राहुल गांधी हरियाणा में सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे व हरियाणा कांग्रेस को 11 सालों बाद नई क्रांति भरकर खड़ा करने का काम करेंगे। वो मीटिंग में पार्टी को मजबूत करने का रोडमैप नेताओं से सांझा करेंगे।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के इस दौरे के करीब एक महीने बाद हरियाणा में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस इसको लेकर गंभीर नजर आ रही है और इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 22 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।