
गुरुग्राम : देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र के शहर साइबर सिटी गुरुग्राम में कल दिनांक 2 जून 2025 दिन सोमवार को ठेकों की नीलामी हुई। हरियाणा राज्य में सबसे ज्यादा कमाई गुरुग्राम से वसूली गई। इस विषय पर गुरुग्राम के समाज से इंजीनियर गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने बताया कि अकेले गुरुग्राम से ही 40% के लगभग कमाई की गई।
शराब ठेको की अकेले गुरुग्राम आई 40% कमाई। गंभीरता का विषय।
गुरिंदरजीत सिंह ने कहा के शराब के ठेकों से अकेले गुरुग्राम से 40% कमाई आई है। जिसमें सबसे भारी बोली ब्रिस्टल चौक के ठेके की थी। साथ ही डीएलएफ फेज 3, और शंकर चौक के ठेके की भी बोली दूसरे तीसरे नंबर पर रही। ऐसे में यह कोई खुशी की बात नहीं है कि गुरुग्राम शराब बिक्री में पहले नंबर पर जा रहा है। ये गंभीर विषय है। इस पर विचारने की जरूरत है।
क्या गुरुग्राम वासियों को शराबी बनाना चाहती है सरकार?
गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार समाज को किस तरफ़ धकेल रही है? क्या सरकार गुरुग्राम (गुरु द्रोण की नगरी) को शराब की नगरी बनाना चाहती है? क्या हुआ गुरुग्राम वासियो को शराबी बनाना चाहते हैं?
ठेको से ज्यादा कमाई पर शासन प्रशासन अपनी पीठ थपथपाते दिखा। बीजेपी का दोहरा चरित्र साफ छलका।
गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि एक तरफ तो राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री नायब सिंह नशा मुक्ति हरियाणा अभियान चला रहे हैं, और दूसरी तरफ ठेकों से ज्यादा कमाई पर शासन प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा है। आबकारी विभाग को सरकार की तरफ से पिछले वर्ष के मुकाबला शराब के ठेकों की नीलामी से लगभग 10% अधिक कमाई का लक्ष्य रखा गया था। जिस जिसको आसानी से पूरा कर लिया गया है। ऐसे में सवाल यही उठता है की नशा मुक्ति हरियाणा अभियान क्या सिर्फ ढोंग है? इसी से बीजेपी सरकार का दोहरा चरित्र साफ छलकता है।
गुरुग्राम गुरु द्रोण और मां शीतला की पावन धरा है, इसे नशे की मंडी नही बनने देंगे।
गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम एक पावन पवित्र धरती है। यह गुरु द्रोणाचार्य जी का बसाया नगर है। और मां शीतला की पावन धरा जहां पर अनेकों रोग कष्ट दूर होते हैं। पर आज के सत्ताधारियों ने इस शराब / नशे की मंडी बनने पर तुले हैं। जो कि सरासर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम वास कभी भी गुरुग्राम को नशे की मंडी नहीं बनने देंगे।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम वह पवित्र धारा है जहां पर पांडवों और कौरवों ने गुरु द्रोण से शिक्षा प्राप्त की थी। इस लिए बीजेपी सरकार नायब सिंह सैनी और जिला प्रशासन को इस धारा का इतिहास देखते हुए इसे शिक्षा में नंबर वन स्वास्थ्य में नंबर वन बनाना चाहिए था जबकि यह बीजेपी सरकार गुरुग्राम को नशे में नंबर वन बना रही है जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने इस विषय पर शहर के सभी समाजसेवियों एकजुट होकर गुरुग्राम वासियों की भलाई के लिए नशा के विरुद्ध कार्य करने का आवाहन किया। साथ उन्होंने गुरुग्राम शासन प्रशासन कहा कि गुरुग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए जल्द उचित कदम उठाये।